पुतिन को जेलेंस्की से करनी चाहिए बात: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी

बिच्छू डॉट कॉम। पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात करने के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ करीब 50 मिनट तक फोन पर बात की है। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद से मोदी और पुतिन के बीच तीसरी बार बातचीत हुई है। पीएम मोदी ने पुतिन से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से सीधी बातचीत करने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रही वार्ता का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि बातचीत से जल्द ही संघर्ष खत्म हो जाएगा।

पीएम मोदी ने पुतिन से सुम्यो सहित यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए सहयोग मांगा है। पुतिन ने पीएम मोदी को भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता की अंतरिम स्थिति के बारे में जानकारी दी है। इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की। करीब 35 मिनट तक चली इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में उभरती परिस्थितियों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच बात ऐसे समय में हुई है, जब रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन से छात्रों समेत अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत हर संभव प्रयास कर रहा है।

Related Articles