अगर हम तेल की खुदाई शुरू कर दें, तो खत्म हो जाएगा युद्ध: ट्रंप

ट्रंप

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, अगर हम तेल की खुदाई (ड्रिलिंग) दोबारा शुरू कर दें, तो यह युद्ध अपने आप रुक जाएगा। अगर तेल की कीमतें थोड़ी और नीचे आ जाएं, तो यह लड़ाई खत्म हो सकती है। ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष को लेकर भी भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा, मैं राष्ट्रपति पुतिन से बहुत निराश हूं। हर हफ्ते 5000 से 700 लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने यह बयान अमेरिकी कॉर्नस्टोन इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम मे दिया, जो माउंट वर्नन में आयोजित किया गया था। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने शनिवार को घोषणा की कि वह बेन कार्सन को ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित करेंगे। यह अमेरिका का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। इस महीने ट्रंप की ओर से घोषित किया गया यह तीसरा ऐसा सम्मान है।

अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा, ‘बधाई हो, बेन। उन्हें इस बारे में पहले से कुछ नहीं पता था।’ उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘उन्हें यह नहीं पता था। उम्मीद है वह खुश होंगे।’ बेन कार्सल एक जाने-माने न्यूरोसर्जन रह चुके हैं और उन्होंने 2016 में रिपब्लिकन पार्टी की ओर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ा था। बाद में ट्रंप के पहले कार्यकाल में उन्होंने आवास एवं शहरी विकास मंत्री के रूप में काम किया। एक समय बेन और ट्रंप प्रतिद्वंद्वी रहे, लेकिन बाद में उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई। कार्सन सामाजिक रूप से रूढ़िवादी माने जाते हैं। वह गर्भपात के अधिकार और समलैंगिक विवाह के खिलाफ अपनी राय के लिए जाने जाते हैं। वह एक लोकप्रिय वक्ता और लेखक भी हैं। प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम 1963 में शुरू किया गया था। यह उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने अमेरिका की सुरक्षा, राष्ट्रीय हितों, विश्व शांति, सांस्कृतिक क्षेत्र या अन्य महत्वपूर्ण जनहित के कार्यों में विशेष योगदान दिया हो।

Related Articles