
लंदन। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने लंदन में एक धुर दक्षिणपंथी प्रवासी विरोधी रैली को संबोधित करते हुए ‘ब्रिटेन की सरकार में क्रांतिकारी बदलाव’ की अपील की। दिग्गज अरबपति कारोबारी ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ दिन में ब्रिटेन का दौरान करने वाले हैं और वहां चार साल बाद अगला आम चुनाव होना तय है। मस्क पहले ट्रंप के सलाहकार भी रह चुके हैं। सीएनएन की एक रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई।
रैली के आयोजक और दक्षिणपंथी विचारधारा वाले राजनीतिक कार्यकर्ता टॉमी रॉबिंसन के साथ बातचीत में मस्क ने कहा, ब्रिटेन सरकार में बड़े सुधार की जरूरत है और सत्ता जनता के हाथ में होनी चाहिए, न कि किसी ऐसे सरकार तंत्र के जो जनता की परवाह नहीं करता। उन्होंने जोर देकर कहा, हमें सरकार में क्रांतिकारी बदलाव लाना होगा। इसके लिए सभी लोगों को संगठित होकर आगे आना चाहिए, सरकार को फिर से आकार देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकार जनता की, जनता के लिए और जनता द्वारा हो। शनिवार को (स्थानीय समय अनुसार) मस्क ने और भी भड़काऊ बातें कहीं। उन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए दर्शकों को चेतावनी दी- हिंसा आपके करीब आ रही है। लड़ो या फिर मरो।
मस्क ने अमेरिका में बुधवार को मारे गए दक्षिणपंथी कार्यकर्ता चार्ली कर्क का भी जिक्र किया और दावा किया कि वामपंथी लोग उनकी मौत का जश्न मना रहे हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, वामपंथ हत्यारों की पार्टी है और हत्या का उत्सव मनाती है। सीएनएन के मुताबिक, मस्क पिछले एक साल से ब्रिटेन की राजनीति में लगातार अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं। पिछले साल जब ब्रिटेन में कई जगहों पर प्रवासी विरोधी दंगे हुए थे, तब टेस्ला के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक मस्क ने कहा था कि नागरिक युद्ध अब तय है। इस साल जनवरी में मस्क ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को जेल में होना चाहिए। यह बयान उन्होंने इंग्लैंड में बच्चों के यौन शोषण के मामलों को लेकर दिया था। मस्क पहले ब्रिटेन की रिफॉर्म यूके पार्टी के नेता नाइजल फराज के साथ खड़े दिखाई देते थे। लेकिन इस साल की शुरुआत में उनका यह साथ टूट गया।
