लोगों ने एकता के लिए वोट किया: एल्बानीज

एल्बानीज

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में शनिवार को आम चुनाव के लिए मतदान हुआ और देर शाम तक नतीजे घोषित कर दिए गए। चुनाव नतीजों के अनुसार, मौजूदा पीएम एंथनी एल्बानीज के नेतृत्व में सेंटर लेफ्ट लेबर पार्टी को जीत मिली है, जिसके बाद एंथनी एल्बानीज का लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है। शनिवार देर रात चुनाव में जीत के बाद एंथनी एल्बानीज मेलबर्न के एक कैफे में पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से बात की। कैफे में लोगों को संबोधित करते हुए एल्बानीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने चुनाव में विभाजन की बजाय एकता के लिए वोट किया। सेंटर लेफ्ट लेबर पार्टी ऑस्ट्रेलिया के 150 सीटों वाले निचले सदन में 85 सीटें जीत चुकी है। पिछले चुनाव में लेबर पार्टी ने 78 सीटों पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस बार लेबर पार्टी ने और ज्यादा सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के चुनाव नतीजे कनाडा के चुनाव नतीजों से मिलती जुलती कहानी कह रहे हैं। जिस तरह से कनाडा में विपक्षी नेता पिएरे पोइलिवरे अपनी सीट भी नहीं बचा पाए थे, उसी तरह ऑस्ट्रेलिया में भी विपक्षी नेता पीटर डटन भी अपनी सीट हार गए और उनकी पार्टी को सिर्फ 37 सीटों से संतोष करना पड़ा। कंजर्वेटिव पार्टी को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑस्ट्रेलिया पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले का खामियाजा भुगतना पड़ा और बड़ी संख्या में लोग लेबर पार्टी के पक्ष में लामबंद हो गए।

लेबर पार्टी ने चुनाव के दौरान ऐसा माहौल बनाया कि पीटर डटन पीएम बने तो वे भी ट्रंप की तरह सरकारी दक्षता विभाग का गठन कर संघीय सरकार के खर्च में कटौती कर सकते हैं। लेबर पार्टी का यह दांव सफल रहा और पीटर डटन, लेबर पार्टी के आरोपों का प्रभावी तरीके से जवाब नहीं दे पाए। साथ ही लेबर पार्टी जहां ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों को साथ लाने में सफल रही, वहीं कंजर्वेटिव पार्टी ऐसा नहीं कर सकी, जिसका खामियाजा पार्टी को हार के रूप में भुगतना पड़ा।

Related Articles