गाजा में नरसंहार को लेकर इस्राइली सेना के खिलाफ सबूत नहीं: एंटनी ब्लिंकन

वॉशिंगटन। हमास-इस्राइल के बीच जल रही जंग को करीब छह महीने से ज्यादा समय हो गया है। फिर भी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ गाजा पर इस्राइल द्वारा किए जा रहे हमले की कई देश आलोचना कर रहे हैं। वहीं अमेरिका लगातार अपने दोस्त देश का साथ दे रहा है। एक बार फिर अमेरिका ने इस्राइल का बचाव किया है। उसने इस्राइली सेना द्वारा गाजा में नरसंहार किए जाने के आरोपों को खारिज कर दिया है। साथ ही कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को हमास को जवाबदेह ठहराने में असफल रहने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आलोचना की। जबकि अमेरिकी रक्षा सचिव ऑस्टिन ने उन दावों से इनकार कर दिया, जिसमें इस्राइल पर गाजा में नरसंहार करने का आरोप लगा था।

दोनों अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि इस्राइल को एन्क्लेव में मानवीय स्थिति में सुधार की गारंटी देनी चाहिए। इस दौरान ऑस्टिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के नए बजट अनुरोध के संबंध में अमेरिकी सीनेट सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष गवाही में कहा कि हमारे पास नरसंहार का कोई सबूत नहीं है। बता दें, अमेरिका के रक्षा सचिव का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब डेमोक्रेटिक सीनेटर एलिजाबेथ वारेन ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा कर कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय को इस्राइल को नरसंहार का दोषी मानना चाहिए क्योंकि ‘पर्याप्त सबूत’ हैं।

हमास ने सात अक्तूबर को इस्राइली शहरों पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमले की शुरुआत की थी। इसके बाद हमास के आतंकियों ने इस्राइल में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतारा। इसके जवाब में इस्राइल ने हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा में ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन में गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की गई है, जिससे अधिकतर गाजा खंडहर में तब्दील हो गया है। अब तक इस्राइल और गाजा में कुल मिलाकर 30000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

Related Articles