कोरोना लहर की पीक आ चुकी: ओंग ये कुंग

ओंग ये कुंग

सिंगापुर । पिछले कुछ सप्ताह में सिंगापुर में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में कमी आई है, लेकिन विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्क रहने तथा एहतियात के तौर पर भीड-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है। हालांकि, कुछ जगहों पर मामले बढ़ते जा रहे हैं। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग का कहना है कि यहां भी कोरोना-19 मामलों की नई लहर संभवतः चरम पर पहुंच गई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मास्क पहनने जैसे अतिरिक्त उपायों को लागू करने की फिलहाल कोई आवश्यकता नहीं है।

वुडलैंड्स में एक स्वास्थ्य परिसर के उद्घाटन के मौके पर शुक्रवार को ओंग ने कहा, ‘फिलहाल मामूली उछाल हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि कम या ज्यादा, हम इस लहर के चरम को देख रहे हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए करीब 600 से 700 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास 10 हजार बिस्तरों की व्यवस्था है। 600 या 700 बेड लेने के लिए, यह छह-सात फीसदी है, जो कम नहीं है। यह हमारे स्वास्थ्य कर्मियों और हमारी व्यवस्था पर थोड़ा लोड है। फिर भी, मुझे लगता है कि हमारा आकलन बना हुआ है कि हम अतिरिक्त एसएमएम (सुरक्षित प्रबंधन उपायों) के बिना इसका सामना कर सकते हैं।’ उन्होंने इस बात पर ध्यान दिलाया कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में कमी आई है। मंत्री ने कहा कि संकेत हैं कि हम स्थिर हो गए हैं।

वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि 12-18 नवंबर के सप्ताह में 10,726 संक्रमणों से बढ़कर 10-16 दिसंबर के सप्ताह में 58,300 हो गई है। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के सॉ स्वी हॉक स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एसोसिएट प्रोफेसर एलेक्स कुक ने चेतावनी दी कि हल्के मामलों के बाद गंभीर केस चरम पर पहुंच सकते हैं। इसलिए भले ही पीक मामले पहले ही आ चुके हों, लेकिन स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर प्रभाव बेहतर होने से पहले थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।’

कुक के हवाले से कहा गया कि मामलों में गिरावट का मतलब यह नहीं है कि लहर चरम पर पहुंच गई है और जब तक मामले फिर से कम नहीं हो जाते, तब तक लहर खत्म नहीं होगी। वहीं, क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों पर संक्रमण फैल सकता है, इस पर मंत्री ओंग ने सिंगापुर के लोगों को बीमार होने पर मास्क पहनकर और घर पर रहकर व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related Articles