USA को चुनौती देने का इरादा नहीं: चीन

अमेरिकी-चीन

बीजिंग। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री द्वारा चीन को बड़ा खतरा और दोस्त न मानने वाले बयान पर चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है। सोमवार को चीन ने कहा कि हमारा किसी को भी सत्ता या चुनौती देने की मंशा नहीं है। चीन कभी भी अमेरिकी के खिलाफ दांव नहीं लगाता है। बता दें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की कुछ सप्ताह पहले द्विपक्षीय बैठक हुई थी। लेकिन उसके कुछ समय बाद अमेरिकी वाणिज्य मंत्री द्वारा दिए गए बयान ने जुबानी जंग को जन्म दे दिया है।

कैलिफोर्निया में सिमी वैली में वार्षिक राष्ट्रीय रक्षा मंच पर बोलते हुए अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने सांसदों, अमेरिकी सहयोगियों से अपील की। उन्होंने कहा, चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर और अत्याधुनिक तकनीक प्राप्त करने से रोकने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने संबोधन में कहा कि चीन हमारे लिए अब तक का सबसे बड़ा खतरा है। साथ ही  कहा कि चीन हमारा दोस्त नहीं है। चीन पर गंभीर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमेरिका के निर्यात पर नियंत्रण पाने के लिए चीन लगातार कोशिश कर रहा है। हमें इसके लिए सचेत होना पड़ेगा। हर दिन के हर मिनट में हमें उन नियंत्रणों को कड़ा करने के लिए जागना होगा।

तमाम आरोपों के बाद चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है। चीन के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि बाइडन ने एक बार कहा था कि अमेरिका चीन के आर्थिक विकास या तकनीकी प्रगति को रोकना नहीं चाहता है। लेकिन अमेरिकी वाणिज्य मंत्री की टिप्पणी बिल्कुल इसके विपरीत है। अमेरिकी मंत्री की यह सोच आधिपत्यवादी मानसिकता को दिखा रहा है। साथ ही चीन ने दावा किया कि वह अमेरिका के खिलाफ कोई दांव नहीं लगाता है। हमारे अमेरिका को कोई चुनौती देने का कोई इरादा नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका को चीन के बारे में सही समक्ष होनी चाहिए। सैन फ्रांसिस्को में दोनों राष्ट्रपतियों के बीच हुई बैठक में आम सहमति को ईमानदारी से पूरा करने के लिए चीन के साथ काम करना चाहिए।

Related Articles