नागरिकों को बचाने की करेंगे कार्रवाई: बाइडन

 जो बाइडन

टोरंटो। कनाडा दौरे पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, वह अमेरिकी नागरिकों को बचाने के लिए कार्रवाई करेंगे। बता दें कि बाइडन का यह बयान अमेरिका द्वारा ईरान समर्थित सुरक्षाबलों के खिलाफ सीरिया में एयर स्ट्राइक के बाद आया है। वहीं, सीरिया में अमेरिकी  ठिकाने पर ड्रोन हमले में अमेरिकी ठेकेदार की मौत व पांच अमेरिकी सैनिक घायल हुए थे। अमेरिका ने इसका आरोप ईरान पर लगाया है। गुरुवार को अमेरिका ने ईरान समर्थित ताकतों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें अमेरिका के एफ-15 जेट्स ने ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स से संबंधित संगठनों के दो ठिकानों पर हमले किए।  अमेरिका के टेक्सास में एक मालगाड़ी में दम घुटने से दो संदिग्ध अप्रवासियों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 अन्य लोगों की हालात गंभीर है। सभी को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर या एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल ले जाया गया है। उवलादे पुलिस ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि एक ट्रेन के अंदर कई आप्रवासियों का दम घुट रहा है। पुलिस को मामले में मानव तस्करी की आशंका है। हालांकि, अभी घटना के बारे में अधिक विवरण जारी नहीं किया गया है, क्योंकि जांच जारी है। 

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक चॉकलेट फैक्टरी में धमाके के बाद 5 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग लापता हो गए। वेस्ट रीडिंग बोरो पुलिस विभाग के प्रमुख वेन होल्बेन ने आरएम पाल्मर कॉरपोरेशन के संयंत्र में हुए विस्फोट में 5 लोगों की मौत होने और कई अन्य लोगों के घायल होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 6 व्यक्ति लापता हैं। परिसर की एक इमारत नष्ट हो गई और पास की एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। 

 इंटेल कॉर्प के सह-संस्थापक गार्डन मूर का 94 वर्ष की उम्र में उनके घर पर निधन हो गया। सिलिकॉन वैली की इस अग्रणी शख्सियत ने सेमीकंडक्टर चिप्स के डिजाइन और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1970 के दशक की शुरुआत में ‘मूर का नियम’ शब्द गढ़ने वाले कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सेवानिवृत्त कंप्यूटर वैज्ञानिक कार्वर मीड ने कहा, यह मनुष्य की आत्मा है और यही असली बात है। 

Related Articles