
लाहौर /बिच्छू डॉट कॉम। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर हमला बोला है। सोमवार को लाहौर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान ने कहा कि जनरल बाजवा ने पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव के जरिए संवैधानिक पद से हटाने से पहले उनकी आखिरी बैठक के दौरान उन्हें ‘प्लेबॉय’ कहा था। अपने कथित ऑडियो के बारे में बात करते हुए पीटीआई अध्यक्ष ने कहा कि हम अपने युवाओं को अश्लील ऑडियो और वीडियो के जरिए क्या संदेश दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से इस तरह के ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए पाक सेना को दोषी ठहराया।
बता दें, क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान के हाल ही में तीन कथित ऑडियो क्लिप लीक हुए हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया था कि ये ऑडियो क्लिप असली हैं और खान के इस तरह के वीडियो क्लिप आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं। इमरान खान ने नए साल के पहले दिन देश की सेना और पूर्व शासकों पर हमले किए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने ‘एस्टेब्लिशमेंट’ में जो ढांचा बनाया, वही अभी भी काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह ढांचा देश में ‘कानून का राज’ नहीं चाहता है। इमरान यहीं तक नहीं रुके। उन्होंने पूर्व सैनिक तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ को भी घेरे में लिया और इल्जाम लगाया कि जनरल मुशर्रफ ने ‘आतंकवाद की बिक्री कर करोड़ो डॉलर कमाए’। विश्लेषकों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री के ताजा बयान को अंतरराष्ट्रीय जगत में इस बात की पुष्टि के रूप में देखा जाएगा कि पाकिस्तान दुनिया में आतंकवाद का निर्यात करता रहा है। इमरान खान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि जनरल मुशर्रफ की गतिविधियों के कारण लगभग 80 हजार लोगों की जान गई।