पाकिस्तान FATF निगरानी सूची से हटने से एक कदम दूर: हिना रब्बानी

हिना रब्बानी

बिच्छू डॉट कॉम। पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि पाकिस्तान मौजूदा फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से हटने से अभी भी एक कदम दूर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान निगरानी सूची से हटने की प्रक्रिया की शुरुआत कर चुका है निश्चित ही जल्द ही हमेशा के लिए FATF की निगरानी सूची से बाहर हो जाएगा। मीडिया से बातचीत के दौरान हिना ने कहा है कि पाकिस्तान ने FATF द्वारा बताए गए दो एक्शन प्लान को काफी हद तक पूरा कर लिया है और FATF द्वारा इसका आकलन करने के बाद पाकिस्तान को निगरानी लिस्ट से हटा दिया जाएगा। बता दें कि आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पाकिस्तान वैश्विक निगरानी FATF की निगरानी में है। अब इसी से पाकिस्तान को छूट मिल सकती है।

हिना रब्बानी खार ने बताया है कि पाकिस्तान ने पिछले साल दिए गए एक एक्शन प्लान के बारे में FATF को रिपोर्ट सौंपी थी जो मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित थी। पाकिस्तान ने दी गई समय सीमा से एक साल पहले ही पूरी सात सूत्री कार्य योजना पूरी कर ली है। उन्होंने आगे बताया कि हम FATF टीम के साथ मिलकर एक तारीख तय करना चाहते हैं जो कि अक्टूबर से पहले हो ताकि FATF के पूर्ण सत्र से पहले प्रक्रिया को खत्म किया जा सके। डॉन की एक रिपोर्ट बताती है कि चीन और पाकिस्तान के अन्य सहयोगी देश पाकिस्तान को निगरानी सूची से निकालने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान जून 2018 से FATF की ग्रे लिस्ट में है। पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ खुद कदम उठाए हैं लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि वह नाकाफी हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि FATF पाकिस्तान को लेकर क्या फैसला सुनाता है।

Related Articles