पाकिस्तान में एक दिन में सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल के दामों में 30 रुपये का इजाफा

 पेट्रोल और डीजल

बिच्छू डॉट कॉम। पाकिस्तान में आम आदमी के लिए एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार एक बार में पेट्रोल और डीजल के दामों में 30 रुपये का इजाफा किया गया है। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोलियम उत्पादों में वृद्धि गुरुवार आधी रात से प्रभावी हो गई। इस बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 179.85 रुपये (लगभग 180 रुपये) होगी जबकि डीजल की कीमत 174.15 रुपये प्रति लीटर और केरोसिन 155.95 रुपये प्रति लीटर होगी। वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने यहां एक प्रेस वार्ता में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि नई कीमतें आधी रात से लागू हो जाएंगी। इससे एक दिन पहले कतर में पाकिस्तान सरकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच आर्थिक सहायता को लेकर हुई बातचीत बेनतीजा रही थी। वित्त मंत्री ने तेल की कीमतों में इजाफे की घोषणा ऐसे समय में की है जब एक दिन पहले कतर में पाकिस्तान सरकार और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बीच आर्थिक खैरात और आईएमएफ स्टाफ-स्तरीय समझौता विफल रहा।  

पाकिस्तान के वित्त मंत्री के अनुसार, पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) कार्यक्रम को फिर से शुरू करना सुनिश्चित करना है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि अगर कीमतें स्थिर रहतीं तो देश गलत दिशा में जा सकता था और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कड़ा फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा, हम राजनीति के लिए देश को डूबने नहीं दे सकते। पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने पेट्रोल की कीमत फ्रीज करने के लिए पूर्व पीएम इमरान खान पर भी निशाना साधा क्योंकि उन्हें पता था कि सत्ता में उनके दिन गिने जा रहे हैं। आईएमएफ ने बुधवार को एक हैंडआउट में “ईंधन और ऊर्जा सब्सिडी को हटाने सहित ठोस नीति कार्यों की तत्कालता” पर जोर दिया था। मिफ्ताह ने कहा कि ईंधन की कीमतों का बोझ जनता पर डालना अनिवार्य हो गया है क्योंकि आईएमएफ ने ईंधन सब्सिडी को हटाए जाने तक “कोई राहत” देने से इनकार कर दिया था।

Related Articles