स्टाइलिश लुक और स्ट्रॉन्ग बालों के लिए अलसी के बीजों से बने हेयर जेल का करें इस्तेमाल

अलसी

बिच्छू डॉट कॉम। स्टाइलिश लुक में हेयर स्टाइल का भी बहुत बड़ा रोल है। खासकर लड़कों के लुक को स्टाइलिश बनाने में हेयर स्टाइल को और भी खास माना जाता है। आउटफिट के हिसाब से हेयर कट आपके लुक को अपग्रेड करते हैं। जैसे, ऑफिस या फिर फॉर्मल लुक के साथ जेल लगाकर बालों को सेट किया जाता है लेकिन जेल के साथ एक परेशानी यह भी है कि बहुत ज्यादा केमिकल बेस्ड होने की वजह से जेल का इस्तेमाल रोजाना करना ठीक नहीं है।  लेकिन अगर आपको बालों में जेल लगाना पसंद है, तो आप खुद घर पर नेचुरल तरीके से जेल बना सकते हैं।

ऐसे बनाएं
आपको चाहिए 2 चम्मच अलसी (फ्लैक्स सीड्स) और 1 बॉटल पानी।
एक बर्तन में 1 बॉटल पानी गर्म करने के लिए रख दें।
जब पानी अच्छी तरह गर्म हो जाए तो इसमें दो चम्मच फ्लैक्स सीड डाल दें।
अब इसे 8-10 मिनट तक मीडियम आंच पर उबलने दें, इसके बाद गैस बंद कर दें।
अब एक स्ट्रेनर की मदद से पानी को छान लें।
कोशिश करें कि उबालने के तुरंत बाद ही इसे छान लें, क्योंकि ठंडा होने के बाद इसकी कंसीस्टेंसी जेल की तरह हो जाएगी। तो इसे छानने में दिक्कत होगी।
अलसी के बीज और पानी का यह मिक्स ठंडा होगा, आप पाएंगे कि ये एक गाढ़ा जेल बन गया है। बस अब आप इस जेल को अपने बालों पर कंघी करते समय इन्हें फिक्स करने के लिए लगा सकते हैं।

Related Articles