बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/विधायक निर्मला सप्रे केस की सुनवाई आज

निर्मला सप्रे

विधायक निर्मला सप्रे केस की सुनवाई आज
कांग्रेस की बीना से विधायक निर्मला सप्रे की विधायकी  अयोग्य घोषित करने के मामले में कांग्रेस की ओर से दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी। पहले मामले में शुक्रवार को सुनवाई होना थी। दरअसल इस याचिका में सरकार की ओर से मांग की गई है कि इस याचिका पर सुनवाई इंदौर की जगह जबलपुर में होना चाहिए। हाईकोर्ट एडवोकेट विभोर खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार को समय बीत जाने के कारण मामले की सुनवाई टल गई। कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी की विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। कांग्रेस ने मांग की है कि सागर जिले के बीना से विधायक सप्रे ने दल-बदल किया है, इसलिए उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए। विधायक निर्मला सप्रे लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 5 मई को राहतगढ़ में सीएम डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में मंच पर पहुंची थी।

शाह और जगदीश देवड़ा पर बोले गोविंद सिंह राजपूत, मैं उत्तर देने की स्थिति में नहीं हूं
गुना के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने रविवार को कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक ली। बैठक में आए सुझावों को गौर करने लायक बताते हुए गोविंद सिंह ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री अधिकांश सवालों को टालते हुए रवाना हो गए। इससे पहले गोविंद सिंह राजपूत ने कलेक्ट्रेट में हुई शांति समिति की बैठक में सदस्यों से चर्चा करते हुए जिले में डीजे पर सख्ती बरकरार रखने की बात कही है। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर और पुलिस प्रशासन को हिदायत दी कि सिर्फ धीमी आवाज वाले डीजे ही चलाने की अनुमति दी जाए। इस आदेश का उल्लंघन होने पर कार्रवाई करने के निर्देश गोविंद सिंह राजपूत ने दिए हैं। गुना दौरे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए राजपूत मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सेना पर की गई टिप्पणी के सवाल को पूरी तरह टाल गए।

मध्यप्रदेश कें 700 स्कूलों में शुरू होगी व्यावसायिक शिक्षा
मध्यप्रदेश में वर्तमान समय में बदलती  मांग और जरूरतों को देखते हुए  विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा से भी  जोडऩे की अनूठी पहल की जा रही है।  यह नवाचार समग्र शिक्षा अभियान लोक  शिक्षण संचालनालय भोपाल  (डीपीआई) द्वारा किया जा रहा है।  शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लगभग  700 अतिरिक्त उच्चतर माध्यमिक  विद्यालयों को व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत  लाए जाने की पहल की जा रही है। इसके  लिए प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को  भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है।  स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक  संचालक और समग्र शिक्षा अभियान  अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा के प्रभारी  अभिनव आर्य ने बताया कि वर्तमान के  2383 विद्यालयों में यह पाठ्यक्रम पूर्व  से संचालित हैं। नए प्रस्ताव को मंजूरी  मिलने के बाद कुल व्यावसायिक शिक्षा  संचालित विद्यालयों की संख्या 3000  से अधिक हो जाएगी। आर्य ने बताया कि  वर्तमान सत्र में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों  में कुल नामांकित विद्यार्थियों की संख्या  4 लाख 6 हजार 585 है। इन विद्यार्थियों  को 14 ट्रेड एवं 30 जॉब रोल्स के तहत  शिक्षा दी जा रही है।

विधायक आरिफ मसूद ने हनुमान मंदिर में कराया सद्बुद्धि यज्ञ
प्रदेश के भाजपा नेताओं के सेना पर विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदेश भर में विरोध कर रही है। रविवार को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में हनुमान मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ कराया गया। तीनों सेना प्रमुख का बैनर लगाकर यज्ञ किया गया। हालांकि, इस दौरान कांग्रेस विधायक खुद दूर बैठे रहे और यज्ञ करते हुए दिखाई नहीं दिए। विधायक आरिफ मसूद ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन निक्की चौबे द्वारा 10 नंबर मार्केट श्री हनुमान जी के मंदिर पर भाजपा नेताओं के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया, जो हिंदू परंपरा में वर्णित एक आध्यात्मिक प्रार्थना और साधना है।

Related Articles