- रवि खरे
अगर मैं साथ सोती तो अब तक 30 फिल्में कर चुकी होती
एक्ट्रेस पायल घोष हिंदी और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं। वो अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने 11वीं फिल्म का ऐलान किया है। इस खास मौके पर पायल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इंडस्ट्री में कॉस्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने इस पोस्ट में खुलासा किया कि ज्यादा फिल्में पाने के लिए आपको सोना होगा। जिसके बाद से ही पायल चर्चाओं में आ गई हैं। पायल घोष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी 11वीं फिल्म की घोषणा करते हुए इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने लिखा, प्यार की आग के साथ- रेड, मैं अपनी 11वीं फिल्म पूरी करूंगी। अगर मैं सोती तो आज मैं 30वीं फिल्म पूरी कर लेती। पायल की इस पोस्ट के बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि पायल ने कॉस्टिंग काउच के लिए मना करने पर कई फिल्में गंवाई हैं। हालांकि ये पूरा माजरा क्या है ये समझने से पहले ही पायल ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। पायल के इस पोस्ट के बाद कई लोग उन्हें क्रिटिसाइज कर रहे हैं तो कई पायल के सपोर्ट में हैं और उनसे इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। पायल इससे पहले डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर भी गंभीर आरोप लगा चुकी हैं।
वाणी कपूर यूएस-यूके के टूर के लिए तैयार भारत के लिए करेंगी परफॉर्म
बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर दो ग्लोबल टूर की तैयारी कर रही हैं। वह यूएस और यूके के टूर पर जाएंगी। इस टूर में तीन हफ्ते की अमेरिकी ट्रिप और यूके में कॉन्सर्ट भी शामिल हैं। यदि परफार्म की बता है तो वह जहां वह ऋतिक रोशन के साथ परफॉर्म करेंगी। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बेहतरीन साल रहा है क्योंकि मैंने इस साल की शुरुआत में अपना पहला यूएसए दौरा किया था, अब मैं अपने को-स्टार ऋतिक रोशन के साथ यूके टूर कर रही हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं इंडियन आर्टिस्ट कम्युनिटी की प्राउड मेंबर हूं। मैं दुनिया के सामने भारत के लिए बेस्ट परफॉर्म करने की इच्छा रखती हूं। इसलिए, मैं हमेशा ग्लोबल टूर के लिए तैयार रहती हूं, जहां मैं अपनी पसंदीदा हिंदी फिल्मों और उनके म्यूजिक को ऑडियंस तक पहुंचा सकूं। बता दें कि वाणी कपूर एक्ट्रेस के अलावा डांसर भी हैं, उन्होंने घुंघरू, नशे सी चढ़ गई, उड़े, दिल बेफिक्रे जैसे अपने चार्ट-बस्टिंग सॉन्स के माध्यम से बॉलीवुड के बेस्ट डांसर्स में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है। स्टेज पर परफॉर्म करने के अपने शौक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए या स्टेज इवेंट्स के जरिए परफॉर्म करना और दर्शकों का मनोरंजन करना पसंद है।
तेलुगु फिल्म नानी-30 का पहला लुक जारी
अपकमिंग तेलुगु फिल्म नानी-30 का पहला लुक जारी किया गया, जिसमें एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर पारंपरिक दक्षिण भारतीय साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में पारंपरिक पर्पल कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस शांत समुद्र तट पर अपनी खिलखिलाती हंसी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। मृणाल के फस्र्ट लुक ने फैंस के दिलों में नानी-30 के लिए और उत्सुकता भर दी है। इस बीच मृणाल की तीसरी तेलुगु फिल्म, जो फिलहाल अनटाइटल है और जिसकी जल्द ही शूटिंग शुरू होगी, का हाल ही में मुहूर्त हुआ, जहां एक्ट्रेस को विजय देवराकोंडा के साथ देखा गया। एक्ट्रेस, जिन्हें वर्तमान में उनकी स्ट्रीमिंग एंथोलॉजी लस्ट स्टोरीज 2 के लिए काफी पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे है, ने पहले दुलकर सलमान के साथ थियेट्रिकल फिल्म सीता रामम के साथ तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी।