किसानों के मुद्दे पर जवाब नहीं देने दे रहा विपक्ष: कृषि मंत्री शिवराज

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण खेती किसानी से जुड़े मुद्दों पर जवाब नहीं दे पाए। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों के मुद्दे की भी परवाह नहीं कर रहा। वह जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार की बात आम जन तक पहुंचाने में बाधा बन रहा है। उच्च सदन में शुक्रवार को एक स्थगन के बाद 12 बजे जब कार्यवाही दोबारा हुई,तो उपसभापति पैनल से घनश्याम तिवाड़ी ने प्रश्नकाल शुरू किया। चौहान ने एक सवाल का जवाब देना शुरू किया कि विपक्ष ने हंगामा तेज कर दिया।

इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि सदन में जनता के सवाल हैं, किसानों के सवाल हैं। सरकार इनका जवाब देना चाहती है। सवाल किसानों से संबंधित हैं। गरीब बहनों और महिलाओं से जुड़े हैं, सवाल प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हर व्यक्ति को मकान देने से जुड़े हैं। इसलिए जवाब देने दिया जाए। हालांकि, विपक्ष ने एक नहीं सुनी और सदन सोमवार तक स्थगित हो गया।

Related Articles