सीमा से नहीं हटाए जा रहे लाउडस्पीकर: किम यो जोंग

किम यो जोंग

सियोल। उत्तर कोरियाई तानाशाह की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के दावों को खारिज कर दिया है। किम यो जोंग ने कहा कि उत्तर कोरिया अंतर-कोरियाई सीमा पर से कोई लाउडस्पीकर नहीं हटा रहा है। दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया था कि उत्तर कोरिया अपने कुछ लाउडस्पीकर हटा रहा है। इससे कुछ दिन पहले दक्षिण कोरिया ने भी सीमा पर लगे अपने लाउडस्पीकर हटा दिए थे। किम यो जोंग ने कहा कि हमें अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ लंबे समय से रुकी वार्ता दोबारा शुरू करने में कोई रुचि नहीं है। उन्होंने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास को उत्तर कोरिया के प्रति शत्रुता का प्रमाण बताया। किम ने दक्षिण कोरियाई सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर कोरियाई लोगों ने सीमा क्षेत्र में लगे लाउडस्पीकरों को नहीं हटाया है और न ही वे उन्हें हटाने के लिए तैयार हैं। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बाद उनकी बहन किम यो जोंग को बेहद ताकतवर माना जाता है। ऐसे में किम यो जोंग के बयान को उत्तर कोरियाई सरकार का आधिकारिक स्टैंड माना जा सकता है।

इससे पहले दक्षिण कोरिया के नए उदारवादी राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने उत्तर कोरिया के कदम की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरियाई देश धीरे-धीरे बातचीत और संचार को फिर से खोल सकेंगे। हालांकि किम यो जोंग के बयान को लेकर दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता कर्नल ली सुंग जून ने कहा कि दक्षिण की सेना ने कुछ उत्तर कोरियाई लाउडस्पीकरों को हटाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने उत्तर कोरिया के बयानों से आसानी से प्रभावित न होने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, हमेशा से ऐसा होता रहा है कि उत्तर कोरिया अक्सर ऐसे दावे करता है जो सच नहीं होते।

किम यो जोंग ने कहा कि दक्षिण कोरियाई मीडिया कह रहा है कि उत्तर कोरिया रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली बैठक के जरिये वॉशिंगटन को कड़ा संदेश दे सकता है। हमें अमेरिका को संदेश क्यों भेजना चाहिए? उत्तर कोरिया को अमेरिका के साथ बातचीत में कोई रुचि नहीं है। वहीं उत्तर कोरिया और रूस की सरकारी मीडिया ने बुधवार को कहा कि किम जोंग उन और पुतिन ने फोन पर बातचीत कर अपने गहरे होते संबंधों और यूक्रेन के खिलाफ युद्ध प्रयासों पर चर्चा की।
पुतिन ने शुक्रवार को अलास्का में ट्रंप के साथ होने वाली अपनी आगामी वार्ता के बारे में भी किम के साथ जानकारी साझा की।

किम यो जोंग ने जुलाई में भी बयान जारी कर उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने के उद्देश्य से कूटनीति को फिर से शुरू करने की वाशिंगटन और सियोल की इच्छा को खारिज कर दिया था। हाल के महीनों में दक्षिण कोरियाई सीमा निवासियों ने शिकायत की है कि उत्तर कोरियाई लाउडस्पीकर दक्षिण कोरियाई दुष्प्रचार प्रसारणों के जवाब में जानवरों की चीखें और घंटियों की तेज आवाजें निकालते हैं। उत्तर कोरिया ने जून में अपने प्रसारण बंद कर दिए थे, जब ली ने युद्ध में विभाजित प्रतिद्वंद्वियों के बीच तनाव कम करने की दिशा में अपनी सरकार के पहले ठोस कदम के तहत दक्षिण कोरिया के प्रसारण को रोकने का आदेश दिया था।

Related Articles