नई दिल्ली। गत राष्ट्रीय चैंपियन अनाहत सिंह ने विश्व की 20वें नंबर की खिलाड़ी फ्रांस की मेलिसा एलव्स को हराकर कनाडा ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दिल्ली की इस 17 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। विश्व की 43वें नंबर की खिलाड़ी अनाहत ने छठी वरीयता प्राप्त मेलिसा को 41 मिनट तक चले मुकाबले में 12-10, 12-10, 8-11, 11-2 से हराया।
अनाहत का अब क्वार्टर फाइनल में सामना दूसरी वरीयता प्राप्त बेल्जियम की टिने गिलिस से होगा। अनाहत की नजरें इस दौरान सेमीफाइनल में पहुंचने पर टिकी होंगी। इस बीच टोरंटो एथलेटिक क्लब ओपन में छठी वरीयता प्राप्त वीर चोटरानी इंग्लैंड के पेरी मलिक से हार कर बाहर हो गए। मलिक ने 11-7, 11-5, 9-11, 5-11, 11-5 से जीत हासिल की।
