मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज हो गया है….. इस फिल्म में आमिर और करीना से ज्यादा लोगों की निगाहें करीना सैफ के बेटे जेह को ढूंढ़ रही हैं….. कारण भी है क्योंकि करीना ने कहा है कि उनका बेटा जेह भी इस फिल्म का हिस्सा है……. अब जेह ने डेब्यू किया है या नहीं और करीना यह सब क्यों कह रही हैं…. आईए आपको बताते हैं इस खबर में…… करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है, इसके साथ उन्होंने ध्यान खींचने वाला कैप्शन लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, पैंडमिक, दो लॉकडाउन और एक बेबी। मेरी सभी स्पेशल फिल्मों में से एक। क्योंकि जेह बाबा भी इस फिल्म का काफी हद तक हिस्सा रहा है मेरे पेट में। थैंक्यू अद्वैत, आमिर सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि हमारा सपोर्ट करने के लिए। ये कुछ ऐसा है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी। अब ये आप लोगों के लिए हैं। फैंस करीना का कैप्शन पढ़कर पहले तो सोचने लगे, फिर समझ आया कि जेह उस वक्त एक्ट्रेस के पेट में थे। उसका जन्म साल 2021 के फरवरी में हुआ था, जबकि फिल्म की शूटिंग साल 2020 के आखिर में खत्म हो गई थी। फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, श्आप उसे ये फिल्म जरूर दिखाइयेगा। तो वहीं दूसरे ने लिखा, आपको आमिर सर के साथ देखकर अच्छा लग रहा है। फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर खान, मोना सिंह के अलावा साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। बता दें, फिल्म हॉलीवुड फिल्मों में से एक फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक हिंदी रीमेक है।
30/05/2022
0
151
Less than a minute
You can share this post!