रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

… तो क्या बिग बॉस में भी होंगी शिवांगी जोशी….
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 12 में खतरनाक स्टंट करती हुई नजर आएंगी। बीते दिनों ही ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी ने खतरों के खिलाड़ी 12 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी एक्साइटमेंट शेयर की और बताया कि वह इस शो के लिए खुद को कैसे तैयार कर रही हैं। शिवांगी जोशी के साथ-साथ फैन्स भी उन्हें नए अवतार में देखने के लिए बेताब से हैं। खतरों के खिलाड़ी 12 के साथ ही एक्ट्रेस को सलमान खान के अपकमिंग शो बिग बॉस 16 के लिए भी अप्रोच किया गया है। ऐसे में फैन्स जानने के लिए बेताब से रहते हैं कि क्या शिवांगी इस शो का भी हिस्सा बनेंगी? शिवांगी जोशी इस समय सिर्फ और सिर्फ खतरों के खिलाड़ी 12 पर ही फोकस करना चाहती हैं। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है, मैंने सुना है कि कई सेलेब्स खतरों के खिलाड़ी खत्म होते ही बिग बॉस करते हैं। मुझे सच में कोई भी आइडिया नहीं है। इस वक्त मैं सिर्फ खतरों के खिलाड़ी पर ही फोकस कर रही हूं क्योंकि इसमें ही मुझे तरह के चौलेंज का सामना करना होगा। मुझे नहीं लगता है कि मेरे पास किसी और चीज के बारे में सोचने के लिए समय होगा। शिवांगी जोशी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 12 की तैयारी में जुटी हुई हैं। खुद को फिट रखने के साथ-साथ शिवांगी जोशी इस वक्त अपनी डाइट का भी पूरा ख्याल रख रही हैं। इस पर एक्ट्रेस का कहना है, मुझे लगता है कि आप खतरों के खिलाड़ी जैसे शो के लिए खुद को तैयार नहीं कर सकते हो क्योंकि वहां के स्टंट आप प्रैक्टिस नहीं कर सकतेे हैं। हम सिर्फ फिट रह सकते है। इस वजह से मैं इस वक्त सही डाइट लेने के साथ ही साथ एक्सरसाइज कर रही हूं। मैं काफी फूडी हूं तो इस वक्त मैं जंक फूड से बच रही हूं।
ये हैं टीवी के टॉप 5 शो…..
टीवी सीरियल्स की दुनिया में तब हलचल मचती है, जिस दिन टीआरपी लिस्ट सामने आती है। बार्क ने इस हफ्ते के टॉप टीवी सीरियल्स की लिस्ट जारी कर दी है। साल 2022 के 20वें हफ्ते में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टॉप में रहने वाले कुछ टीवी सीरियल्स पिछले कुछ हफ्तों से अच्छी रेटिंग के लिए जूझ रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पोजीशन दोबारा वापस पा ली है। अनुपमा ने हमेशा की तरह इस बार भी बाकियों को मात दे डाली है। अपने जबरदस्त ट्वविस्ट के चलते इस बार गुम है किसी के प्यार में , इमली और नागिन 6 ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। सामने आई लिस्ट में स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा सबसे ऊपर है। अनुपमा के शादी वाले ट्रैक को लोगों ने काफी पसंद किया है और रूपाली गांगुली का जलवा इस बार भी बरकरार ही दिखा। दूसरी पोजीशन पर टीवी के तीन सीरियल हैं। इस लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में और ये है चाहतें हैं। लंबे समय बाद सुंबुल तौकीर खान स्टारर इमली को तीसरी पोजीशन नसीब हुई है। लिस्ट में 4जी पोजीशन पर कुमकुम भाग्य और नागिन 6 है। बात की जाए 5वीं पोजीशन की तो इस पर भी दो टीवी सीरियल्स ने कब्जा जमाया है। कुंडली भाग्य और साथ निभाना साथिया 2 को 5जी पोजीशन मिली है।
टॉप 5 टीवी शोज की लिस्ट…
1.अनुपमा
2. ये रिश्ता क्या कहलाता है/ ये है चाहतें/ गुम है किसी के प्यार में
3. इमली
4. कुमकुम भाग्य/ नागिन 6
5. कुंडली भाग्य/ साथ निभाना साथिया 2
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में नागिन 6, इमली, गुम है किसी के प्यार में और ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग में आया उछाल साफ-साफ देखने को मिला है। ऐसे में आने वाले दिनों में अनुपमा के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। इमली और नागिन 6 के दर्शकों को आने वाले दिनों में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं।
शिवांगी जोशी