बुद्धू बक्से से/क्यों फफक कर रो पड़ी शहनाज गिल….

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

शहनाज गिल

क्यों फफक कर रो पड़ी शहनाज गिल….
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया है. उनकी मौत को दो महीने से ऊपर होने वाला है लेकिन उनके चाहने वाले अब भी एक्टर की मौत के सदमे से उबर नहीं पाए हैं. शहनाज गिल के चेहरे से तो जैसे मुस्कान ही चली गई है. इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फूट-फूट कर रोती हुई नजर आ रही हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल अकेली रह गई हैं और ये बात उनके चाहने वाले अच्छी तरह जानते हैं. शायद यही वजह है कि सिडनाज के फैंस लगातार पोस्ट के जरिए उन्हें मजबूत बने रहने की सलाह दे रहे हैं. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी डेब्यू फिल्म हौसला रख के प्रमोशन पर सिद्धार्थ शुक्ला के लिए फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर सिडनाज  फैंस का दिल बुरी तरह टूट गया है और वे इमोशनल हो गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शहनाज गिल फफक-फफक कर रो रही हैं. इस दौरान उनके साथ बैठे दिलजीत दोसांझ उन्हें सांत्वना देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. पंजाबी फिल्म हौसला रश्के प्रमोशन के इस अनदेखे वीडियो ने यकीनन सभी को भावुक कर दिया है. वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं इस पर देनी शुरू कर दी है. यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि हाल ही में शहनाज गिल के करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ल का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वे केवल 40 साल के थे. वहीं बीते दिनों शहनाज गिल की फिल्म हौसला रख रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज पहली बार हौसला रख के प्रमोशन पर नजर आई थीं।

बिग बॉस के घर में शमिता ने मचाया रोना धोना….
सलमान खान  के कंट्रोवर्सियल शो में राकेश बापट की वाइल्डकार्ड एंट्री के बाद शमिता शेट्टी  को सबसे राहत  मिली थी। बीते दिनों गुर्दे की पथरी का दर्द होने की वजह से राकेश बापट को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अभिनेता की तबीयत ठीक है और इस दर्द से धीरे-धीरे उभर रहे हैं। अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक राकेश बापट अब बिग बॉस 15 में दिखाई नहीं देंगे। रिपोर्ट्स में दावा किया है कि मेडिकल रीजन होने की वजह से उन्हें मेकर्स द्वारा बाहर किया जा रहा है। यही नहीं राकेश बापट की घर में एंट्री ना होने की खबर सुनने के बाद शमिता शेट्टी काफी इमोशनल हो गई हैं। एक्ट्रेस को बाथरूम में फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया है। ट्विटर पर बिग बॉस तक ने अपने ट्वीट में बताया है, राकेश बापट को बिग बॉस 15 से बाहर कर दिया गया है। डॉक्टर्स की सलाह के बाद ये फैसला लिया गया है कि राकेश बापट को घर एविक्ट किया जा रहा है और वो वापस शो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके बाद शमिता शेट्टी को बाथरूम एरिया में रोते हुए देखा गया है। बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी के साथ राकेश बापट की काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। हालांकि बिग बॉस 15 में भी राकेश शमिता का सपोर्ट सिस्टम थे। उनकी एंट्री होने से सबसे ज्यादा खुश शमिता शेट्टी हुई थीं। अब उनके शो का हिस्सा न बन पाए से भी सबसे ज्यादा दुखी शमिता ही हैं। राकेश बापट के साथ बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा भसीन ने भी वाइल्डकार्ड एंट्री की थी। रिपोर्ट्स की मानें, तो राकेश के अलावा शमिता को भी मेडिकल इमरजेंसी के कारण शो से बाहर किया गया है लेकिन वो जल्द ही शो में वापसी करेंगी।

एजाज खान के घर आई नयी कार…..
टेलीविजन अभिनेता, एजाज खान, जो कई बॉलीवुड फिल्मों में भी रहे हैं, ने एक नई महिंद्रा थार खरीदी है। उन्हें हाल ही में अपनी पत्नी पवित्रा पुनिया के साथ एसयूवी से बाहर निकलते हुए देखा गया था। उनकी थार गैलेक्सी ग्रे में खत्म हुई है। एजाज ने जीत के हार्ड टॉप वर्जन को चुना है। मलयालम अभिनेत्री अनु सिथारा ने भी इस साल की शुरुआत में एक थार खरीदी थी। उसकी कार लाल रंग की थी और उसने कहा कि उसे एसयूवी के डिजाइन से प्यार हो गया। बिग बॉस फाइनलिस्ट आरती सिंह ने भी एक महिंद्रा थार ही खरीदी है। मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक उनके भाई हैं। 

Related Articles