आमिर से किसने पूछ लिया…चलती ट्रेन में कहां से मिल गया गोलगप्पा…?

 आमिर खान

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर  अभिनेता आमिर खान न सिर्फ दर्शकों द्वारा ट्रोल किए जा रहे हैं बल्कि अब तो इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी उनका मजाक बनाने लगे हैं। काबिल, जज्बा जैसी फिल्में बना चुके संजय गुप्ता का एक ट्वीट वॉयरल हो रहा है जिसमें उन्होंने आमिर के गोलगप्पा खाने को लेकर कमेंट किया है….. आखिर क्या है यह कमेंट और किस तरह किसने उन्हें दिया है जवाब….. आईए इस खबर में आपको सब कुछ बताते हैं। दरअसल आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा बीते लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं। 29 मई को इसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ है। यह कुछ लोगों को पसंद आया तो कुछ ने आलोचना भी की। अब ट्रेलर पर फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने सवाल उठाया है। एक सीन में आमिर खान चलती ट्रेन में गोलगप्पा खाते दिख रहे हैं। संजय ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा था, एक वजह जिसके लिए मैं फिल्म देखने के लिए मरा जा रहा हूं कि चलती ट्रेन में गोलगप्पा कौन बेच रहा है। संजय का यह ट्वीट वायरल हो रहा है और आमिर खान के फैन्स उन्हें डिफेंड करने के लिए जवाब दे रहे हैं। संजय गुप्ता काबिल, जज्बा और शूटआउट ऐट वडाला जैसी फिल्में बना चुके हैं। उन्होंने आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर एक ट्वीट किया है। इसमे फिल्म देखने के एक्साइटमेंट की अजीब वजह बताई है। एक सीन पर उन्होंने लिखा है कि वह देखना चाहते हैं कि ट्रेन में आमिर गोलगप्पा कैसे खा रहे हैं। यानी ट्रेन में गोलगप्पे कौन बेच रहा है। इस सीन में आमिर कहते हैं, मेरी मम्मी कहती थी कि जिंदगी गोलगप्पे जैसी होंदी है, पेट भले भर जावे मन नहीं भरता। इसके बाद वह गोलगप्पा खाते हैं। संजय ने भले ही मजाक में लखा हो लेकिन लोग अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं वहीं फिल्म के सपोर्ट में भी दिख रहे हैं। ए यूजर ने लिखा है, क्या आप कभी ट्रेन में चढ़े हैं? इसके साथ दो तस्वीरें दिख रही हैं। एक में खबर है, ट्रेन में अब गोलगप्पा और चाट मिल सकेगा। वहीं महिला स्टेशन पर गोलगप्पे बेचती दिख रही है। एक यूजर ने लिखा है, फिल्म रिलीज तो होने दो पता चल जाएगा। उसका नाम ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट है। 

Related Articles