रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

क्या है दिशा वकानी के बेबी बंप का सच…..
तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 13 सालों से टेलीविजन की दुनिया में छाया हुआ है. शो का एक-एक किरदार लोगों के दिलों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. इतना ही नहीं कुछ तो ऐसे भी कलाकार हैं कि सालों पहले शो छोड़ने के बाद आज तक इनकी दीवानगी कम नहीं हुई. ऐसा ही किरदार है दया बेन का, जिनका कॉमिक अंदाज शो छोड़ने के 4 साल बाद तक लोगों के जहन में है. इस किरदार को निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी को लेकर इतना क्रेज है कि इनकी निजी जिंदगी पर भी लोगों की पैनी नजर रहती है. अब दिशा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ फोटो फैंस पेज से शेयर की जा रही हैं. जिनमें दिशा वकानी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. वह अपने कुछ करीबियों और परिवार के साथ खड़ी दिख रही हैं. तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं. ये तस्वीरें सामने आते ही लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. कोई उनसे डिलवरी डेट पूछ रहा है तो कोई उनकी सेहत की चिंता कर रहा है. हालांकि इस पोस्ट या तस्वीरों से ये क्लियर नहीं हो रहा कि ये फोटो लेटेस्ट है या पुरानी. लेकिन लोगों को इन तस्वीरों पर इसलिए भी यकीन हो रहा है क्योंकि लंबे समय से दिशा की कोई नई तस्वीर सामने नहीं आई, साथ ही उन्होंने अपने को-स्टार जेठालाल यानी दिलीप जोशी की बेटी की शादी में भी शामिल ना होने का फैसला लिया था. अब फैंस ये मान रहे हैं कि दिलीप की बेटी की शादी में दिशा प्रेग्नेंसी के कारण ही नहीं पहुंचीं. लेकिन अब तक इसे लेकर दिशा का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि साल 2017 से दया बेन शो नजर नहीं आ रही हैं. दिशा वकानी की जगह मेकर्स ने किसी दूसरी दया बेन को भी शो में जगह नहीं दी है. साल 2017 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया था. इसी बीच कई बार उनकी अपनी बेटी के संग तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
नकुल मेहता को कोरोना…….टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं फेम अभिनेता नकुल मेहता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। इसके साथ ही उन्होंने हेल्थ अपडेट भी दिया।
अभिनेता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह बता रहे हैं कि कैसे वह कोरोना को मात दे रहे हैं। अभिनेता ने इससे साथ ही लिखा, चूंकि आपका लड़का आज अपने मन में कम धूमिल महसूस करता है, एक जल्दी से हेल्थ अपडेट दे रहा है वास्तव में जिसके बारे में किसी ने नहीं पूछा है। नकुल मेहता के इस पोस्ट के बाद फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दें नकुल मेहता श्बड़े अच्छे लगते हैंश् के दूसरे सीजन में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह इश्कबाज में नजर आ चुके हैं। उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
किसने कहा…..राखी को मारकर निकालो बिग बॉस…
छोटे पर्दे का मशहूर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 15 अपने फिलनाले की ओर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला भी बढ़ता जा रहा है। बिग बॉस 15 को अपनी पहली फाइनलिस्ट के तौर पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत मिल गई है, लेकिन फिनाले में पहुंचने के बाद राखी सावंत के तेवर बदल गए हैं। जिसके चलते अब वह ट्रोल हो रही हैं और कुछ लोग उनपर गुस्सा भी निकाल रहे हैं।दरअसल इन दिनों बिग बॉस 15 के दूसरे फाइनलिस्ट के लिए टास्क चल हो रहा है। जिसका संचालन राखी सावंत कर रही हैं। टास्क का संचालन करते हुए उनका झगड़ा कई कंटेस्टेंट्स के साथ देखने को मिल रहा है। जिसके चलते बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स राखी सावंत को ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही उनपर जमकर गुस्सा भी निकाल रहे हैं। बहुत से दर्शकों का मानना है कि राखी सावंत फिनाले में जाने के लायक नहीं हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, राखी बिग बॉस के फिनाले के लायक नहीं हैं। करण, निशांत और उमर को तो फिनाले में होना ही चाहिए… बिग बॉस गेम तो ठीक करो… ऐसा फालतू चलता रहा तो दर्शकों को इंट्रस्ट खत्म हो रहा है अब….वही फालतू राखी, देवोलीना और बिचकुले, क्या है ये सब बकवास…। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि राखी सावंत की वजह से तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा में गलतफहमी पैदा हो गई है। एक अन्य यूजर ने सलमान खान को अपने ट्वीट में टैग करते हुए लिखा, सलमान खान राखी सावंत को मार के निकालो, बिग बॉस झूठी है तुम्हारी राखी। हम तुम्हारा दर्द समझ करते हैं करण। एक और यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, अभी सब सही होना, क्योंकि मैं जानती हूं कि यह सब राखी की वजह से हुआ है। क्योंकि उसे पता है कि वो तेजराण को तोड़ना चाहती है और मुझे लगता है उसकी रियल लाइफ में भी ऐसा हुआ है, जहां लोग उसका रिलेशनशिप तोड़ने की कोशिश करते हैं।