86 के हुए धर्मेंद्र…हीमैन को आज भी किस बात का है पछतावा और क्यों……

धर्मेंद्र

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  अपनी अदाकारी और खूबसूरती से कई दशकों तक फिल्मी पर्दे पर छाए रहने वाले अभिनेता धर्मेंद्र आज पूरे 86 बरस के हो गए हैं…… यूं तो इस अभिनेता के जीवन में हमेशा खुशियां ही खुशियां रही हैं लेकिन एक बात का हीमैन को जिंदगी भर पछतावा रहा है और आज भी होता है…. आखिर वह कौन सी बात है जो हीमैन को आज भी शर्मिंदा कर देती है….. इस जन्मदिन पर बताते हैं उन्हीं के शब्दों में….. 8 दिसंबर 1985 को जन्मे धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी। इसके बाद अभिनेता ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी एक अलग पहचान बना ली। अपने जमाने के वे ऐसे अभिनेता थे, जिनपर लड़कियां मरती थीं। वहीं, साल 1970 के दशक में अभिनेता को दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुष का भी अवार्ड मिल चुका है। धर्मेंद्र नशे के शौकीन थे और ऐसे में शोले की शूटिंग के दौरान वह अपने साथ अक्सर बीयर रखा करते थे। अभिनेता रोज घर में नशे की हालत में पहुंचते थे, लेकिन एक दिन उन्होंने अपने पिता के साथ ऐसी हरकत कर दी, जिसे याद कर आज भी उन्हें पछतावा होता है। एक बार धर्मेंद्र ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जब वह शराब का सेवन करते थे, तो अक्सर अपने घर नशे की हालत में पहुंचते थे। ऐसे में वह अपने नौकर को पहले से ही कह जाते थे कि रात में उनके आने के बाद दरवाजे को शांतिपूर्वक खोल दें, ताकि किसी को उनके आने का पता न चल सके। लेकिन एक बार जब वह नशे में घर वापस आए तो घर के दरवाजे बंद थे। उन्होंने कई बार नौकर को पुकारा लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला, जिसे देखकर उनका खून खौल गया। अभिनेता के काफी देर तक इंतजार करने के बाद उनके ड्राइंग रूम का दरवाजा खुला, जिसमें अंधेरा था। धर्मेंद्र काफी गुस्से में थे और उन्होंने अंधेरे में ही उस शख्स का गिरहबान पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने कहा, मैंने तुझे कहा था ना कि मेरे कमरे का दरवाजा खुला रखना। तुने ये दरवाजा क्यों खोला? अब जाकर मेरे कमरे का दरवाजा खोल। अभिनेता के इतना कहते ही उस शख्स ने उनका हाथ झटका और गिरहबान को पकड़कर उनकी मां के कमरे की ओर रोशनी में ले गया, जहां उन्होंने देखा कि वो कोई नौकर नहीं उनके पिता थे। अपने पिता को देखकर धर्मेंद्र काफी शर्मिंदा हुए। उन्होंने अपने पिता ने माफी मांगी और घर समय पर आने का वादा किया। आज भी अभिनेता इस बात को याद कर निराश हो जाते हैं।

Related Articles