अभिनेत्री ने पत्रकार से पूछ लिया… आपने अपनी फर्स्ट नाईट में क्या किया था….मच गया बवाल…..!

 रचिता राम

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। पत्रकार वार्ता में अगर कोई अभिनेत्री किसी पत्रकार पर यह सवाल दाग दे कि आपने अपनी फर्स्ट नाईट को क्या किया था तो बवाल होना लाजिमी है…. कुछ ऐसा ही किया है कन्नड़ अभिनेत्री रचिता राम ने…. जिनके सवाल के बाद अब बवाल मच गया है। दरअसल, रचिता ने अपनी फिल्म लव यू रच्चू  के प्रमोशन के दौरान होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में फर्स्ट नाइट पर एक बयान दिया, जिसके बाद कन्नड़ क्रांति दल ने रचिता से माफी मांगने के साथ ही उन्हें बैन करने की बात कही है। संगठन का कहना है कि इस तरह के अश्लील बयान के लिए रचिता राम को सार्वजनकि रूप से माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी एक्ट्रेस को बैन करने की मांग की है। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट तेजस्वी नागलिंग स्वामी ने भी रचित के बयान को संस्कृति के खिलाफ बताया है। उनका कहना है कि रचिता का बयान भारतीय सभ्यता के खिलाफ है और इससे राज्य की छवि को नुकसान पहुंचा है। हमारा संगठन इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देगा और इसकी शिकायत कोर्ट में करेगा। हालांकि रचिता राम के इस बयान पर उन्हें फैन्स का सपोर्ट भी मिल रहा है। कन्नड़ एक्ट्रेस रचतिा राम से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने फिल्म में उनके द्वारा किए गए इंटीमेट सीन्स को लेकर कुछ सवाल किए। इसके जवाब में रचिता ने रिपोर्टर से ही पूछा कि उन्होंने अपनी शादी की पहली रात क्या किया था? रचित ने पूछा- यहां कई शादीशुदा लोग हैं। बस यूं ही पूछ रही हूं कि शादी के बाद लोग क्या करते हैं। एक्ट्रेस के इस सवाल पर जब वहां चुप्पी छा गई तो  उन्होंने खुद ही इसका जवाब देते हुए कहा- वे रोमांस करेंगे और यही फिल्म में भी दिखाया गया है। 

Related Articles