रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
मुनव्वर नहीं होंगे खतरों के खिलाड़ी…
खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आने वाले मुनव्वर फारूकी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो लॉक अप सीजन वन के विनर मुनव्वर को खतरों के खिलाड़ी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि उनकी तरफ से अभी तक इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है, पर कयास यहीं लगाए जा रहे हैं कि मुनव्वर अब इस स्टंट रियालिटि शो का हिस्सा नहीं हैं। रोहित शेट्टी के इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका का केपटाउन में शुरू हो चुकी है। हाल ही में शो से जुड़े कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिनमें कंटेस्टेंट्स अपने स्टंट की प्रैक्टिस करते नजर आए। इन वीडियोज में से भी मुनव्वर फारूकी गायब थे। ऐसे में ये शक और गहरा गया है कि मुनव्वर शायद इस शो से दूर रह जाएंगे।तमाम अफवाहों के बीच मुनव्वर बीती रात (8 जून) इंस्टाग्राम पर लाइव आ गए। उन्होंने प्रशंसकों को उनके नए गाने पर बरस रहे प्यार के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन खतरों के खिलाड़ी में भाग लेने को लेकर कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने फैंस से कहा कि अगर वो नंबर 2 पर उनके सॉन्ग को ट्रेंड कराते हैं तो वो उन्हें जल्द ही एक गुड न्यूज सुनाएंगे।उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाई क्योंकि उनका गाना लेवल्स इस समय नंबर 1 पर है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सिद्धू का गाना सालों तक नंबर 1 पर रहे और वो दूसरे स्थान पर रहकर भी खुश हैं।
10 को आ रही है सोनाली की बेव ब्रोकन न्यूज…
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते कंटेंट विभिन्न भाषाओं में कंटेंट आ रहा है। इन नये माध्यम को एक्सप्लोर करने के लिए तमाम बॉलीवुड कलाकार भी आगे आ रहे हैं और किसी वेब सीरीज या फिल्म के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं। इस शुक्रवार यानी 10 जून को कुछ दिलचस्प सीरीज आ रही हैं। जी5 पर सोनाली बेंद्रे की डेब्यू वेब सीरीज ब्रोकन न्यूज रिलीज होगी। यह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की आपाधापी और दंद-फंद दिखाने वाली सीरीज है, जिसमें सोनाली आवाज भारती चैनल की प्रधान संपादक अमीना कुरैशी के किरदार में हैं। सोनाली को टक्कर देंगे जयदीप अहलावत, जो जोश 24/7 समाचार के प्रधान संपादक दीपांकर सान्याल के किरदार में हैं। इन दोनों कलाकारों के साथ श्रिया पिलगांवकर राधा भार्गव की अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो एक जर्नलिस्ट है। जी5 पर ही अर्ध रिलीज होगी। इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 14 की विनर रूबीना दिलैक फिल्म डेब्यू कर रही हैं। राजपाल यादव लीड रोल में हैं। पलाश मुच्छल के निर्देशन में बनी अर्ध की कहानी शिवा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छोटे शहर से ताल्लुक रखता है और एक्टर बनने के लिए मुंबई में संघर्षरत है, मगर जब फिल्मों में काम नहीं मिलता तो ट्रांसजेंडर बनकर आजीविका चलाता है। शिवा के रोल में राजपाल यादव हैं। रूबीना पत्नी के रोल में हैं। हितेन तेजवानी और कुलभूषण खरबंदा भी अहम किरदारों में दिखेंगे। वूट पर साइबरवार वेब सीरीज स्ट्रीम की जा रही है। यह एक क्राइम शो है, जिसमें मोहित मलिक और सान्य ईरानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा नेटफ्लिक्स पर क्राइम सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स का छठा सीजन आ रहा है। सीरीज का यह आखिरी सीजन है। लायंसगेट प्ले पर शाइनिंग वेल फिल्म रिलीज होगी। यह हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी पैट फेल्प्स की बिखरी हुई फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है। पैट अपने अफेयर के बाद शादी बचाने के लिए अपने पति टेरी और बच्चों के साथ ब्रुकलिन के छोटे-से अपार्टमेंट निकलकर कनेक्टिकट के पुराने बड़े घर में रहने जाती है। फिल्म में कर्टन कोक्स, ग्रेग किनीयर, गस बिर्नी, डीलन गेज, मिरा सोरविनो और मेरिन डुंगी अहम भूमिकाओं में हैं। इससे पहले वूट पर 9 जून को कोड एम वेब सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हो रहा है। जेनिफर विंगेट एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगी तनुज विरवानी अहम किरदार में दिखेंगे। वहीं, 8 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सुपर हीरो वेब सीरीज मिस मार्वल भी वीकेंड प्लान में शामिल की जा सकती है।
तारक मेहता…दया बेन तो आईं लेकिन दिशा वकानी नहीं…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन यानी कि दिशा वकानी की वापसी का फैंस काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि दिशा शो में वापसी करेंगी। इतना ही नहीं हाल ही में शो का प्रोमो भी रिलीज किया गया जिसमें दिखाया गया कि सुंदरलाल, जेठालाल को फोन करता है और उससे ये हिंट दिलाई गई कि दया बेन की वापसी हो सकती है। लेकिन हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ऐसा स्टेटमेंट दिया है जिसके बाद दया बेन यानी कि दिशा के फैंस काफी निराश होंगे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एंटरटेनमेंट टाइम्स से बात करते हुए कहा कि दया बेन की वापसी होगी, लेकिन दिशा वकानी की नहीं। दिशा के रिप्लेसमेंट के लिए ऑडिशन्स किए जा रहे हैं और अब इस किरदार को नई एक्ट्रेस करती नजर आएंगी। दिशा 5 साल से शो में वापस नहीं आई हैं तो मेकर्स को इतना समय क्यों लगा नई एक्ट्रेस को लाने में इस पर असित ने कहा, श्हमें ये फैसला लेले में इसलिए इतना समय लगा क्योंकि दिशा ने शादी के बाद भी काम किया। उन्होंने फिर ब्रेक लिया क्योंकि उनका बेबी होने वाला था। इसके बाद उन्होंने उस ब्रेक को आगे बरकरार रखा क्योंकि वह बच्चे की परवरिश में ध्यान देना चाहती थीं। उन्होंने कभी शो नहीं छोड़ा। हमको उम्मीद थी कि दिशा वापस आएंगी। लेकिन फिर कोविड आ गया। उस वक्त शूटिंग के वक्त काफी रेस्ट्रिक्शन्स थीं। हम उस वक्त भी पूरा ध्यान रख रहे थे, लेकिन दिशा ने कहा कि वह वापस शूटिंग करने से डर रही हैं। असित ने आगे कहा, हमने फिर और इंतजार करना चाहा क्योंकि दिशा का इस शो से लंबा नाता रहा है और हमारा भी उनके साथ अच्छा रिलेशनशिप था। हम उनकी वापसी को लेकर काफी पॉजिटिव थे। वह परिवार की तरह हैं। हाल ही में उनका दूसरा बेबी हुआ है और वह अब वह वापस नहीं आ पाएंगी। नई दया बेन के लिए ऑडिशन्स जोरों पर चल रहे हैं और हम जल्द ही नई दया बेन को फाइनल कर लेंगे। ऑडियंस को नए करेक्टर के बारे में जल्द ही शो में पता चलेगा। हम अपने दर्शकों तो अपडेट देते रहेंगे। इसका मतलब अब फैंस को शो में नई दया बेन नजर आएंगी। वैसे दिशा ने इस किरदार से फैंस के दिलों में खास जगह बना ली थी। तो देखते हैं नई दया बेन, दिशा की तरह अपना कमाल दिखा पाएंगी या नहीं।