बुद्धू बक्से से/बिग बी ने क्यों कहा…ज्ञान मिले बटोर लो…लेकिन पहले टटोल लो…

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

अमिताभ बच्चन

बिग बी ने क्यों कहा…ज्ञान मिले बटोर लो…..लेकिन पहले टटोल लो….
अमिताभ बच्चन शो कौन बनेगा करोड़पति के साथ वापसी कर रहे हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि एक कंटेस्टेंट बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठी होती है। बिग बी उनसे सवाल करते हैं कि इनमे से किसमे जीपीएस की टेक्नोलॉजी है। इसमें ऑप्शन दिए जाते हैं – । टाइपराइटर टेलीविजन  सैटेलाइट 2 हजार का नोट। सामने बैठी कंटेस्टेंट कहती है इसका जवाब तो सबको पता है और वह क् ऑप्शन को चुनती है यानी कि 2 हजार का नोट। बिग बी कहते हैं ये गलत जवाब है। कंटेस्टेंट को यकीन ही नहीं होता और वह कहती हैं कि आप मेरे साथ प्रैंक कर रहे हैं न। बिग बी कहते हैं कि सच में आपका गलत जवाब है जिसके बाद कंटेस्टेंट कहती है कि सर न्यूज़ में तो मैंने यही देखा था। इसमें मेरी क्या गलती है। इसके बाद बिग बी कहते हैं कि जो फेक खबरें होती हैं उनसे बचें। वह कहते हैं, ज्ञान जहां से भी मिले बंटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो। इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है, हम सभी ऐसे किसी इंसान को जानते हैं जो हमें ऐसी अनवैरिफाइड संसनी खबरें सुनाता है तो उन्हें टैग करें और बताएं कि ज्ञान जहां से मिले बंटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो। बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति शो को काफी सालों से प्यार मिल रहा है। साल 2000 से इस शो की शुरुआत होती थी। पिछले साल ही शो ने 1000 एपिसोड्स पूरे किए थे और इस स्पेशल एपिसोड में बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा आए थे। अमिताभ बच्चन भी इस शो को शुरू से होस्ट कर रहे हैं। सिर्फ तीसरे सीजन को उन्होंने होस्ट नहीं किया था क्योंकि उसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था। इसके बाद से सभी सीजन में सिर्फ बिग बी होस्ट रहे हैं। 

नेटफ्लिक्स ला रहा है स्क्विड गेम 2
नेटफ्लिक्स पर कोरियन थ्रिलर शो स्क्विड गेम का पहला सीजन काफी हिट रहा था। ग्लोबल लेबल पर लोगों ने इस शो को देखा और पसंद किया। आलम तो ये है कि इसके दूसरे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है, नेटफ्लिक्स ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा भी कर दी है। शो के निर्देशक और निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने सोशल मीडिया पर एक नोट के साथ स्क्विड गेम 2 को लेकर डिटेल्स शेयर की है। नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सीरीज की घोषणा करते हुए लिखा, श्रेड लाइट … ग्रीन लाइट! स्क्विड गेम आधिकारिक तौर पर सीजन 2 के साथ वापस आ रहा है। वहीं दूसरे ट्वीट में इसके निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक के द्वारा फैंस के लिए एक खास नोट भी शेयर किया गया है। नेटफ्लिक्स ने दूसरे ट्वीट में नोट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, स्क्विड गेम के लेखक, निर्देशक, निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक का फैंस के लिए एक संदेश। इस नोट में लिखा गया है कि पिछले साल स्क्वीड गेम के पहले सीजन को ओटीटी पर आने में 12 साल लग गए। लेकिन स्क्विड गेम को अब तक की सबसे लोकप्रिय नेटफ्लिक्स सीरीज बनने में 12 दिन लगे। नोट में आगे लिखा, श्इसके आगे नोट में लिखा गया, स्क्विड गेम के लेखक, निर्देशक और निर्माता के रूप में, दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए एक बड़ा उत्साह। हमारे शो को देखने और पसंद करने के लिए धन्यवाद, और अब, गि-हुन रिटर्न। द फ्रंट मैन रिटर्न। सीजन 2 आ रहा है। द मैन इन सूट भी वापस आ सकता है। आपको यंग-ही के प्रेमी चेउल-सु से भी मिलवाया जाएगा। स्क्विड गेम पैसे की तंगी से जूझ रहे व्यक्तियों की कहानी है, जो बच्चों के खेल में बड़ी रकम जीतने के मौके के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। लेकिन हारने वालों के लिए मौत ही एकमात्र विकल्प है। यह शो, एक समय में, नेटफ्लिक्स पर विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज थी। 

तो क्या बिग बॉस में आने वाले हैं धीरज धूपर…
टीवी शो कुंडली भाग्य से मशहूर हुए अभिनेता धीरज धूपर पिछले काफी समय से इस शो में नजर आ रहे थे लेकिन अब वो अलविदा कह चुके हैं। इन दिनों धीरज धूपर जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं। एक तो वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं और शो छोड़ने के बाद फैंस उनके फ्यूजर प्लान्स जानने के लिए भी बेकरार हैं। कुंडली भाग्य के करण लूथरा के किरदार में धीरज ने सभी के दिलों में खास जगह बनाई है। इसी बीच कई खबरें सामने आ रही हैं कि वो अब रियलिटी शो में भी नजर आ सकते हैं। कुंडली भाग्य को अलविदा कहने की खबर से धीरज के फैंस काफी परेशान थे, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो जानना चाहते हैं कि वो अब आगे क्या करने वाले हैं। बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत के दौरान धीरज ने कई खुलासे किए। जब उनसे पूछा गया कि वो अभी तक किसी रियलिटी शो में नहीं नज़र आए हैं तो इस बारे में उनका कहना था कि वो इसमें जरूर हाथ आजमाना चाहेंगे। धीरज ने कहा, ‘बिल्कुल! मैंने पहले कभी कोई रियलिटी शो में हिस्सा नहीं लिया है और मैं झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज का हिस्सा बनना पसंद करूंगा। ये ऐसे शोज हैं जिनमें आपके व्यक्तित्व का एक अलग ही पक्ष दर्शकों के सामने आता है। लोगों असल में जान पाएंगे कि मैं कौन हूं, और मैं क्या-क्या करने में सक्षम हूं इसलिए मैं एक रियलिटी शो का हिस्सा बनना जरूर पसंद करूंगा।‘ वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बिग बॉस के लिए ऑफर किया गया तो वो कहते हैं, हां कई बार बिग बॉस का ऑफर मिला, खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखला जा के लिए भी बातें चल रही थीं। इलक दिखला जा अब लंबे समय के बाद वापस आ सकता है लेकिन दूसरी कमिटमेंट्स की वजह से मैं नहीं कर सका। इसके अलावा धीरज ने यह भी बताया कि वो अब बॉलीवुड, पंजाबी फिल्मों और ओटीटी जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी हाथ आजमाना चाहेंगे। बता दें, धीरज धूपर ने कुंडली भाग्य छोड़ने से पहले एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी। उस पोस्ट के जरिये धीरज ने अपने सह कलाकार और पूरी टीम का आभार व्यक्त किया था। धीरज ने लिखा था कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि वो अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि पिछले पांच सालों से वो करण लूथरा का किरदार निभा रहे थे। 

Related Articles