
- रवि खरे
इश्क-विश्क करके सिनेमा की दुनिया में छा गई थीं शेनाज
29 जून 1981 के दिन मुंबई में पारसी फैमिली में जन्मी शेनाज ट्रेजरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फिल्म इश्क विश्क से बॉलीवुड डेब्यू किया था। बता दें कि एक्टिंग की दुनिया से पहले शेनाज ने मॉडलिंग की थी, जिसमें वह किस्मत से पहुंची थीं। दरअसल, जब शेनाज कॉलेज में थीं, उस वक्त उन पर एक फोटोग्राफर की नजर पड़ी। बता दें कि शहनाज ने मुंबई में ग्रैजुएशन किया, जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क चली गईं। वहां उन्होंने ली स्ट्रासबर्ग थिएटर और फिल्म संस्थान से मेथड एक्टिंग की पढ़ाई की। साथ ही, राइटिंग का कोर्स भी किया। गौर करने वाली बात यह है कि शेनाज ने फिल्मों में आने से पहले ही टीवी की दुनिया में काफी नाम कमा लिया था। दरअसल, शेनाज का पेप्सी वाला विज्ञापन काफी मशहूर हुआ। इसके बाद उन्होंने साल 2001 में तेलुगु फिल्म में काम किया गया। वहीं, साल 2003 में उन्होंने फिल्म इश्क विश्क से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में शेनाज सेकेंड लीड में थीं, लेकिन उनका काम काफी पसंद किया गया। इस फिल्म के लिए शेनाज को फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला था।
दुबई की मस्जिद में अबाया पहनकर गई थीं जैस्मिन… अब दी सफाई
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस को एक मस्जिद में अबाया पहने देखा गया था। इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, मैं अबू धाबी में शेख जायद ग्रैंड मस्जिद गई। वहां का नियम है कि आपको खुद को एक निश्चित तरह के अटायर से कवर करना है और मैंने वही किया। मैंने उस जगह का सम्मान किया। वहां के नियमों का पालन किया क्योंकि वो एक पवित्र स्थान था और यही बात मेरे पेरेंट्स ने मुझे बचपन से सिखाई है। जैस्मिन ने आगे कहा, मैं ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देती। मुझे क्या पहनना है, कहां जाना है ये मैं खुद चूज करती हूं। जब मैं बीच वेकेशन पर जाती हूं तो स्विमसूट पहनती हूं। तो अगर कल को उसकी फोटो सामने आएगी तो हो सकता है मुझे उसके लिए भी ट्रोल किया जाए। मैं निगेटिविटी को इग्नोर करती हूं। अगर आप कुछ चीजों में ज्यादा एनर्जी और महत्व देते हैं तो ये बढ़ जाती है और, मैं निगेटिविटी अपनी लाइफ में नहीं चाहती इसलिए मैं इसे महत्व नहीं देती।
अविनाश सचदेवा ने दिया था धोखा, डिप्रेशन में चली गई थी, पलक ने किया खुलासा
एक्ट्रेस पलक पुरसवानी की बिग बॉस ओटीटी 2 की जर्नी काफी छोटी रही। वो पहले ही हफ्ते में घर से बाहर हो गईं। इस घर में पलक के साथ उनके एक्स बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेवा भी साथ थे। घर के अंदर भी दोनों के बीच के मनमुटाव साफ देखने को मिला। उनके बीच झगड़े भी हुए। अब घर से बाहर आने के बाद पलक ने बताया कि जब वो रिलेशनशिप में थे तो अविनाश ने उन्हें चीट किया था। इसके बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं। बातचीत में उन्होंने कहा, जब चीटिंग की ये घटना हुई, मैं दुर्गा- माता की छाया के सेट पर थी। सिमरन बुधरूप ठीक मेरे सामने थीं। मैं टूट गई और रो पड़ी थी। वो बोली,क्या हुआ? मैंने उसे बताया कि ये हुआ है और उसने मेरी पूरी जर्नी देखी है। मैं बुरी तरह डिप्रेशन में थी और उसने मुझे इससे बाहर निकाला है। पलक ने कहा, उस लडक़ी (पंड्या स्टोर फेम सिमरन बुधरूप) ने मेरा वो दौर देखा है, जिससे मैं गुजरी हूं। मुझे उस रिश्ते से बाहर निकलने में बहुत समय लगा है। मैं अभी भी सिंगल हूं। और अब मेरे लिए किसी आदमी पर भरोसा करना मुश्किल है। जब सिमरन ने ये सब देखा था, तो वो बहुत गुस्से में थी। वो बाहर से जो कुछ भी कर सकती थी, उसने मेरे लिए किया। मुझे लगता है कि उसने बहुत ठीक काम किया।