बिच्छू राउंडअप/‘अगला नंबर तुम्हारा’, सलमान के बाद जेके राउलिंग को मिली जान से मारने की धमकी

  • नगीन बारकिया
जेके राउलिंग

‘अगला नंबर तुम्हारा’, सलमान के बाद जेके राउलिंग को मिली जान से मारने की धमकी
मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमले के बाद अब हैरी पॉटर की लेखिका जेके राउलिंग को जान से मारने की धमकी मिली है। राउलिंग ने सलमान रुश्दी पर हमले की निंदा की थी। राउलिंग ने ट्विटर पर एक यूजर के धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया। उन्होंने ट्विटर पर रुश्दी पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि इस घटना से काफी दुख हुआ था। जेके राउलिंग ने कहा था कि सलमान रुश्दी से उन्हें काफी दुख हुआ है। वो उम्मीद करती हैं कि उपन्यासकार जल्द ठीक हो जाएंगे। राउलिंग के ट्वीट पर एक यूजर ने धमकी भरा कमेंट किया। यूजर ने लिखा, ह्ययू आर नेक्स्ट यानी चिंता मत करो, आप अगली हैं।’ राउलिंग ने ट्विटर सपोर्ट टीम को टैग किया और खतरे को देखते हुए मदद मांगी। जानकारी के मुताबिक, जिस ट्विटर हैंडल ने राउलिंग को मौत की धमकी दी है, उसने न्यू जर्सी के हमलावर हादी मटर की तारीफ की है।

अब आप फ्लाइट में सफर करते समय भी बुक कर सकेंगे कैब
भारतीय एयरलाइन स्पाइसजेट ने शुक्रवार को दुबई समेत 28 बड़े एयरपोर्ट्स पर टैक्सी सर्विस की शुरूआत की है। एयरलाइन ने कहा कि स्पाइसजेट फ्लाइट्स को बुक करने वाले मुसाफिरों को स्पाइसजेट टैक्सी सर्विस की डिटेल्स के साथ एक एसएमएस मिलेगा। एसएमएस लिंक की मदद से, मुसाफिर पिक-अप लोकेशन और पिक-अप टाइम की डिटेल्स को अपडेट कर सकेंगे। जब इसे अपडेट किया जाता है, तो कैब कन्फर्म होती है। और एक कैब को अच्छी तरह से सैनिटाइज करके उनके निकलने के लिए रखा जाता है, जिससे उनका सफर ज्यादा सहूलियत भरा और रूकावटों से मुक्त हो। इस एंड टू एंड सर्विस से उसके मुसाफिरों के लिए स्पाइसजेट का अनुभव बेहतर बनेगा। स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने कहा कि वे एयरपोर्ट से कैब बुक करने के तनाव को खत्म कर रहे हैं। इससे मुसाफिरों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा और उन्हें एयरपोर्ट पर कन्फर्म कैब मिलेंगी। स्पाइसजेट द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, यह टैक्सी सर्विस अब दिल्ली, मुंबई, चैन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोलकाता, वाराणसी, अमृतसर, जयपुर, अहमदाबाद, कोच्चि, पुणे, तिरूपति, देहरादून, पोर्ट ब्लेयर, दुबई और बहुत से अन्य शहरों में उपलब्ध होगी।

आरएसएस नेता का बड़ा बयान, बापू की छोटी सी भूल ने भारत के टुकड़े करा दिए
आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार ने महात्मा गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जयपुर में एक कार्यक्रम में इन्द्रेश कुमार ने कहा कि 75 साल पहले भारत को विभाजन के रूप में आजादी मिली थी। उस वक्त अगर अंग्रेजों से वार्ता के लिए बापू नेहरू और जिन्ना को अपना एडीसी नहीं चुनते तो भारत के टुकड़े नहीं होते। उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस को एडीसी चुनते को भारत का विभाजन नहीं होता। बापू की छोटी सी भूल ने भारत के टुकडे करा दिए। उन्होंने मुस्लिम नेताओं के बयानों की निंदा करते हुए कहा कि देश में नफरत और बांटने की राजनीति बंद होनी चाहिए, वरना इसका खमियाजा भुगतना पड़ सकता है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत हमें जोड़ता है भारत से हम भारतीय हिंदुस्तान से हिंदुस्तानी हैं, हिंदी में हम हिंदी हिंदू हैं। अंग्रेजों ने नाम दिया इंडिया, इसलिए इंडियन भी कहते हैं। सबको यह सोचना है कि हम पहले भारतीय और हिंदुस्तानी फिर बाद में जाट बगैर होंगे, इसी तरह पहले भारतीय हैं बाद में हम हिंदू, मुसलमान, ईसाई, बौद्ध हैं।

अब चप्पल पहनकर मोटरसाइकिल चलाई तो कटेगा चालान
भारत में सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या अन्य कई देशों की तुलना में काफी ज्यादा है, यही वजह है कि सरकार ने इन मौतों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों को और भी टाइट कर दिया। अगर आप चप्पल पहन कर मोटरसाइकिल चलाते हैं तो आपको चालान का सामना करना पड़ सकता है। इस कृत्य के लिए यातायात पुलिस आपका 1000 रुपये तक का चालान काट सकती है। इसलिए मोटरसाइकिल चलाते समय जूते जरूर पहनें।  आपने अक्सर लोगों को चप्पल पहनकर मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा होगा। हालांकि, चप्पल पहनकर बाइक चलाना यातायात नियमों का उल्लंघन करना है। यदि आप भी इस नियम को नजर अंदाज करते हैं तो आपको बता दें मोटर व्हीकल अधिनियम के अनुसार, भारत में मोटरसाइकिल चलाते समय एक निश्चित कपड़े पहनना अनिवार्य है। इन्हीं नियमों में दोपहिया चलाते समय जूता पहनना अनिवार्य है, या फिर कोई ऐसा चप्पल जो पूरा ढका हुआ हो। कई नए ड्राइवर इन नियमों से अनजान होते हैं, जबकि अन्य बस दूसरों की सुरक्षा के बारे में सोचे बिना कानूनों का उल्लंघन करते हैं।

Related Articles