- रवि खरे
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने अभी तक नहीं किया बॉलीवुड डेब्यू
शनाया कपूर ने इंडस्ट्री में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन मीडिया में वह अक्सर स्पॉट होती रहती हैं। अब हाल ही में शनाया एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं और इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनका रैंप वॉक है। जी हां, हाल ही में, शनाया मुंबई के किसी इवेंट का हिस्सा बनी थीं, इस दौरान उन्होंने रैंप पर वॉक कर अपना जलवा बिखेरा। वहीं वॉक के दौरान उनकी अदाएं देख फैंस उनके दीवाने हो गए। बलखाती-लहराती शनाया ने वॉक के दौरान ऐसे-ऐसे किलर पोज दिए की वहां मौजूद लोग उन्हें बस देखते ही रह गए। वहीं इस दौरान शनाया के चेहरे पर गजब का कॉन्फिडेंस भी दिखा। बेझिझक शनाया इस दौरान वॉक करती दिखीं। शनाया के इस वॉक के दौरान के कुछ वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। फैंस उनके इस वॉक की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शनाया महीप कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अपने डेब्यू को लेकर काफी समय से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। शनाया कपूर भी बॉलीवुड में एक सफल एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।
रश्मिका की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तस्वीर साझा कर लिखा, इस तरह हम मौत से बच गए..
हाल ही में रश्मिका को एक परेशानी का सामना करना पड़ा। उनकी फ्लाइट की हाल ही में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इस घटना ने अभिनेत्री और उनके साथी यात्रियों को झकझोर कर रख दिया। रश्मिका ने फ्लाइट में बैठे हुए एक तस्वीर भी साझा की है। रश्मिका मंदाना इस दौरान एक्ट्रेस श्रद्धा दास के साथ यात्रा कर रही थीं। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रश्मिका ने श्रद्धा के साथ एक सेल्फी साझा की है। अभिनेत्री ने तस्वीर साझा कर लिखा, सिर्फ आपकी जानकारी के लिए, इस तरह हम आज मौत से बच गए। रिपोट्र्स के मुताबिक, जिस फ्लाइट में रश्मिका बैठी थीं, वह फ्लाइट मुंबई से हैदराबाद जा रही थी। तकनीकी समस्या के कारण यह 30 मिनट बाद फिर से मुंबई लौट आई। इस घटना में किसी को भी कोई चोट या किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
जाह्नवी कपूर ने अपनी खास दोस्त को दी स्पेशल ट्रीट, वायरल हुई तस्वीरें
बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर दोनों न केवल पॉपुलर स्टार किड्स हैं बल्कि एक-दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त भी हैं। दोनों ने अपने दमदार काम से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई है। दोनों अक्सर एक-दूसरे को गिफ्ट और स्पेशल ट्रीट देती रहती हैं। अनन्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी करीबी दोस्त जाह्नवी कपूर की दी गई स्पेशल ट्रीट की झलक शेयर की है। इस तस्वीर को देख आप भी अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर की खास बॉन्ड देख सकते हैं। अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पनीर भुर्जी की एक तस्वीर शेयर की है, जो उन्हें बेस्टी जाह्नवी कपूर ने भेजी थी। उन्होंने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, अब तक की सबसे अच्छी पनीर भुर्जी, जेके भेजने के लिए धन्यवाद।
हुमा कुरैशी ने दीपिका पादुकोण का किया सपोर्ट, कैजुअल डेटिंग पर कही ये बात
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी से पहले एक-दूसरे को डेट किया था, दीपिका ने कहा था कि शुरुआत में वह रणवीर को लेकर सीरियस नहीं थीं क्योंकि उस वक्त मैं एक बुरे दौर से गुजर रही थी। वहीं कई लोगों को दीपिका की यह बात पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल करने लगे। अब इस पर हुमा कुरैशी ने रिएक्ट किया है। हुमा कुरैशी ने कहा कि अब क्या बोल सकते हैं, हमें कुछ बातें बहुत मीठी पेश करना होती है। मुझे लगता है लोग भी यही चाहते हैं और उम्मीद कर रहे हैं। मैं नहीं जानती की ये सब क्या है, मुझे नहीं लगता कि कोई जानता है कि यह सब क्या है। हुमा कुरैशी ने आगे कहा, हम ट्रोलिंग कल्चर में रह रहे हैं। काला नहीं पहचाना है तो ट्रोल करो, काला पहचाना है तो ट्रोल करो।