- रवि खरे
‘वेदा’ की रिलीज के लिए तैयार शरवरी वाघ फिल्म
बालीवुड एक्ट्रेस शरवरी अपनी तीसरी फिल्म ‘वेदा’ की रिलीज के लिए तैयार हैं! और ट्रेलर को मिल रही सर्वसम्मत सराहना को देखते हुए, ऐसा लगता है कि वह हिट फिल्मों की हैट्रिक पूरी कर सकती हैं! शरवरी अपने निर्देशक और मेंटर निखिल आडवाणी का धन्यवाद करती हैं। वह कहती हैं, मैं सच में बहुत खुश हूं और इस खास पल का आनंद ले रही हूं, और यह मेरे जीवन का विशेष पल मेरे निर्देशक निखिल आडवाणी और उनके मुझ पर अटूट विश्वास के कारण संभव हो पाया है। मैंने अभिनय के प्रति अपने प्यार के लिए इस उद्योग में कदम रखा। मैं निर्देशक की अभिनेत्री हूं और कहानी के प्रति समर्पित हूं। तो जो कुछ भी लोग पसंद कर रहे हैं, वह सब निखिल सर का वेदा के लिए विजन है। शरवरी निखिल आडवाणी को निराश नहीं करना चाहती थीं क्योंकि उन्होंने उस समय उनका साथ दिया जब शायद ही किसी ने उनका समर्थन किया था।
बॉलीवुड से साउथ तक दिखा चुकीं दमखम
जेनेलिया डिसूजा 5 अगस्त को 37 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस 15 साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने न केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ की फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि एक्ट्रेस नेशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर रह चुकी हैं। जेनेलिया को बचपन से ही खेलकूद का शौक था और अपने स्कूलिंग के दौरान वह नेशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर थीं, लेकिन उनकी किस्मत ने नया मोड़ ले लिया और उन्होंने फिल्मों में काम करने का फैसला किया। जेनेलिया ने अपना पहला मॉडलिंग असाइनमेंट 15 साल की उम्र में साइन किया था और करियर की शुरूआत में ही उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला था। जेनेलिया सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और फनी रील के कारण हमेश छाई रहती हैं। एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वह आपने फैंस के बीच अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। दरअसल, जेनेलिया को उनका पहला काम तब ऑफर हुआ था जब वो किसी शादी में पहुंची थीं, जहां वह ब्राइडमेड के लुक में दिखाई दी थीं। यहां उनको मेकर्स ने एक ऐड के लिए सेलेक्ट किया था जो किसी और के साथ नहीं बल्कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ करना था। एक्ट्रेस का काम अमिताभ बच्चन को बहुत पसंद आया था।
शूटिंग के दौरान नंगे पांव दौडना पड़ा जान्हवी को
बालीवुड फिल्म उलझ के निर्देशक सुधांशु धूरिया ने शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस जान्हवी के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की। सुधांशु धूरिया ने क्लाइमेक्स दृश्य के सफल समापन को सुनिश्चित करने के लिए भोपाल की सडक़ों पर 1000 मीटर नंगे पैर दौड़ी जान्हवी के डेडिकेशन पर बात की। भोपाल में फिल्माए गए क्लाइमेक्स सीन में जान्हवी को भीड़ भरी और संकरी गलियों में नंगे पैर 1000 मीटर दौडऩा था। भले ही अभिनेत्री को शॉट को सही करने के लिए कई बार लाइव लोकेशन पर दौडऩा पड़ा, लेकिन वह मानसिक रूप से अपने किरदार में इतनी डूबी हुई थी कि टेक के दौरान कई चोटों को सहने के बावजूद उन्होंने सब कुछ ठीक कर लिया और सुहाना की ईमानदार और कच्ची भावनाओं को दिखाया। इस गहन दृश्य के बारे में बात करते हुए, निर्देशक सुधांशु धूरिया ने साझा किया, हमारी फिल्म की बड़े पैमाने पर शूटिंग लंदन में की गई थी, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण क्लाइमेक्स दृश्य भोपाल में शूट किया गया था।
किम ने न्यू लुक की तस्वीरें फैंस के साथ की शेयर
हाल ही में एक्ट्रेस किम कार्दशियन ने अपने न्यू लुक की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसके बाद एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गई हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं। लुक की बात करें तो किम कार्दशियन इन तस्वीरों में रेड ड्रेस के साथ ब्लैक फरी कोट में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। न्यू मेकअप और लिपस्टिक के साथ उन्होंने बालों को ग्रे रखा है। बॉय कटिंग हेयर्स में किम का लुक काफी अलग रहा है। वह पाउट बनाते हुए कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं। बता दें, किम कार्दशियन सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट फैंस को देती रहती हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस के 361 मिलियन फॉलोअर्स हैं। एक्ट्रेस किम कार्दशियन अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। आए दिन वो अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।