- रवि खरे
मेरे बॉडी पाट्र्स पर कैमरा करते हैं जूम, पैपराजी पर भडक़ीं नोरा फतेही
नोरा फतेही पैपराजी के बीच काफी पॉपुलर सेलिब्रिटी हैं। हालांकि, उन्हें पैपराजी का रवैया पसंद नहीं हैं। नोरा फतेही ने अपने हालिया इंटरव्यू में पैपराजी कल्चर पर बात की। नोरा फतेही ने कहा की पैपराजी उनके बॉडी पाट्र्स पर कैमरा जूम करते हैं। ये सिर्फ उनके साथ नहीं, बल्कि हर दूसरी एक्ट्रेस के साथ किया जाता है। सेलिब्रिटीज और पैपराजी दोनों जुड़े हुए हैं। एक-दूसरे के बिना इनका काम नहीं चलता है। सोशल मीडिया पर अक्सर स्टार्स सेलेब्स की वजह से ही चर्चा बटोरते हैं। हालांकि, कई एक्ट्रेस पैपराजी कल्चर पर आपत्ति भी जता चुकी हैं। मृणाल ठाकुर से लेकर पलक तिवारी तक, कई एक्ट्रेस उनके बॉडी पाट्र्स पर कैमरे जूम करने को लेकर पैपराजी को फटकार लगा चुकी हैं। नोरा फतेही ने भी पैपराजी की इस हरकत पर नाराजगी जताई। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे लगता है उन्होंने पहले कभी ऐसा हिप नहीं देखा है। जो है सो है। हो सकता है कि वे आपके हिप पर जूम न करें, क्योंकि ये एक्साइटिंग न लगता है, लेकिन वे फालतू में शरीर के दूसरे पाट्र्स पर कैमरा जूम करते हैं। कभी-कभी, मुझे लगता है कि जूम करने के लिए कुछ भी नहीं है, तो वो फिर किस चीज पर फोकस कर रहे हैं? नोरा फतेही ने बताया कि पैपराजी की इस हरकत से वो खुद परेशान नहीं होने देती। इसके साथ ही उन्हें अपनी बॉडी पर गर्व है। एक्ट्रेस ने कहा, दुर्भाग्य से ये वो चीजें हैं जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं।
जब मैं इस दुनिया से जाऊं, तो मेरा काम लोगों को याद रहे: फातिमा शेख
दंगल फिल्म अभिनेत्री फातिमा सना शेख का मानना है कि वह महत्वाकांक्षी तो नहीं हैं, लेकिन उन्हें ऐसा काम करना है, जो याद रखा जाए। फातिमा कहती हैं कि डिजिटल प्लेटफार्म पर काम करने से सिक्योरिटी तो महसूस होती ही है, लेकिन मुझे टीवी का माध्यम भी बहुत कमाल का लगता है। मुझे लगता है कि पहले कलाकार शायद सोचते थे कि यह डिजिटल प्लेटफार्म है या फलां कंटेंट टीवी पर आएगा। अब कलाकार केवल अपने रोल के बारे में सोचते हैं। आगे बोलीं कि कंटेंट कही भी दिखाया जाए, काम तो कलाकार को वैसे ही करना होगा, जैसे वह करते आए हैं। मैं माध्यम के बारे में वैसे भी ज्यादा सोचती नहीं हूं। मैं बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी पहले भी नहीं थी, अब भी नहीं हूं। मैं बस इतना चाहती हूं कि जब मैं इस दुनिया से जाऊं, तो मेरा काम लोगों को याद रह जाए।
झरने के नीचे खड़े होकर इठलाई पुष्पा की श्रीवल्ली, फैन ने कहा वॉटर बेबी
रश्मिका मंदाना ने हाल में ही एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल होने लगा है। सामने आए इस वीडियो में एक्ट्रेस की अदाओं का जादू एक बार फिर फैंस के सिर चढक़र बोल रहा है। रश्मिका मंदाना ने खास वीडियो अर्थ डे के मौके पर साझा किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस का अनदेखा रूप देखने को मिल रहा है। रश्मिका इस वीडियो में वॉटर गर्ल बनी नजर आ रही हैं। रश्मिका मंदाना इस वीडियो में झरने के नीचे खड़ी अदाएं दिखाती दिख रही हैं। उन्हें पानी में बलखाते देखा जा सकता है। उन्होंने क्रॉप टॉप के साथ सतरंगी स्कर्ट कैरी की है। एक्ट्रेस का ऐसा बोल्ड अवतार कम ही देखने को मिलता है। ऐसे में इस बार जब फैंस ने उन्हें इस अंदाज में देखा तो वो दीवाने हो गए हैं और एक्ट्रेस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि एक्ट्रेस जलपरी लग रही हैं। वहीं एक फैन ने उन्हें वॉटर बेबी कहा है।
आईपीएल मैच देखने पहुंची हिना खान, फैंस का फोन लेकर खिंचने लगीं सेल्फी
हाल ही में टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान भी पंजाब-गुजरात आईपीएल मैच का लुत्फ उटाने स्टेडियम में पहुंची। पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, इस मुकाबले में टीवी की हसीना हिना खान भी अपने प्रेजेंस से लोगों का ध्यान खीचंती नजर आई, वहीं इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा भी किया जिसकी वजह से वो सुर्खियों में छा गई। दरअसल, हिना खान अपनी नई फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। हिना खान ने पंजाब की टीम के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद अपने फैंस का भी जमकर मनोरंजन किया। एक्ट्रेस अपने फैंस के फोन से उनके साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस के फैंस जमकर इसे लाइक कर रहे हैं। हिना खान इन दिनों वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में काम करती नजर आती हैं।