बिच्छू इंटरटेंमेंट/निक्की तंबोली ने पहना बेहद छोटा टॉप, बार-बार खींचकर करना पड़ा एडजस्ट

  • रवि खरे
निक्की तंबोली

निक्की तंबोली ने पहना बेहद छोटा टॉप, बार-बार खींचकर करना पड़ा एडजस्ट
साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं निक्की तंबोली। आए दिन उनके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर निक्की को स्पॉट किया गया और इस दौरान वो इतने अजीबोगरीब आउटफिट में नजर आईं कि उन्हें ही दिक्कत होने लगी। निक्की का एक वीडियो में सामने आया है जिसमें वो ऐसे आउटफिट में नजर आ रही हैं कि लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक पार्टी के लिए निक्की ने जिन कपड़ों का चुनाव किया वो लोगों के बिल्कुल पल्ले नहीं पड़ रहा है और सोशल मीडिया पर उनका मजाक बन रहा है।  वीडियो में आप देख सकते हैं कि निक्की ब्लैक कलर के शॉर्ट टॉप और रिप्ड ब्लैक जींस में नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में एक्ट्रेस काफी सेंशुअस लग रही हैं, लेकिन उनका टॉप कुछ ज्यादा ही शॉर्ट है और जींस कुछ ज्यादा ही रिप्ड यानी फटी हुई है। वीडियो पर कमेंट कर लोग निक्की  का जमकर मजाक बना रहे हैं। कोई उनके कपड़ों पर कमेंट कर रहा है तो कोई उनके पोज पर।

सपना चौधरी का एक हाथ नहीं झेल पाया ये अमेरिकी छोरा
सपना चौधरी आए दिन फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस ने अपना एक ताजा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फैंस का परिचय अपने एक पुराने दोस्त से करवाती दिख रही हैं। एक्ट्रेस इस वीडियो में लोअर टीशर्ट पहनकर एक शख्स के बगल में खड़ी हैं और बता रही हैं कि ये उनका दोस्त टिंकू है। वीडियो में सपना चौधरी ने बताया, ‘तो दोस्तों ये है अपना दोस्त टिंकू। और ये अमेरिका से आया है लड़का। ‘ लेकिन फैंस का टिंकू से परिचय करवाते हुए सपना चौधरी उसके सीने पर हाथ मार देती हैं लेकिन उनका हल्का सा हाथ भी ये लड़का झेल नहीं पाता है और पीछे सोफा पर जाकर बिखर जाता है। सपना बेचारी चुपचाप वहां से निकल जाती हैं।

सान्या ने बताया अपने ब्रेकअप का दर्द, कहा- खुद को मानसिक तौर पर मजबूत कर रही हूं
बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर में नजर आ रही हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप और प्यार पर आधारित इस फिल्म में सान्या के साथ अभिमन्यु दसानी भी दिखाई दिए। अभिनेत्री सान्या ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान अपने टूटे रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने एक वेबसाइट से अपने रिलेशनशिप और उसके दर्द भरे ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वे भी इस दर्द से गुजर चुकी हैं और अब खुद को मानसिक तौर पर मजबूत करने पर काम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि, “मुझे लगता है कि हर किसी के लिए ब्रेकअप बहुत मुश्किल वक्त होता है। लेकिन मुझे इस वक्त ने खुद पर काम करने के लिए प्रेरित किया है। सान्या ने बताया कि वह भी ब्रेकअप के दर्द से गुजर चुकी है। उन्होंने कहा कि, “मेरा ब्रेकअप बहुत दर्द से भरा था। चार साल लंबा, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप, ये तब शुरू हुआ जब मैं दिल्ली में ही रहती थी। सान्या आगे कहती हैं कि जिस समय हमने अलग होने को फैसला लिया, उस वक्त लॉकडाउन लग गया और मैं मुंबई में अकेले थी।

सारा ने पैपराजी को धक्का देने के लिए बॉडीगार्ड को फटकारा
एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने बॉडीगार्ड को फटकार लगाई। उनके बॉडीगार्ड ने एक पैपराजी को धक्का मार दिया था। यह घटना फिल्म अतरंगी रे के गाने ‘चाका चक’ के लॉन्चिंग इवेंट में हुआ। उसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में वह माफी भी मांगती दिख रहीं हैं। एक वीडियो में सारा अपनी कार के पास खड़ी थीं और एक आदमी को धक्का न देने के लिए कह रही थीं और अपने आसपास मौजूद लोगों से माफी भी मांगी। पहले उन्होंने पूछा, “आपने किसको गिराया?” जब आसपास के लोगों ने कहा, “कोई नहीं गिरा, सारा ने जवाब दिया, “नहीं नहीं, जिसको गिराया वो चले गए। फिर उसने कहा, “सॉरी बोलना प्लीज। थैंक्यू।” जाने से पहले उसने फिर से उस आदमी को डांटा, “आप नहीं किजिये ऐसे। धक्का मत दिजिये, कोई बात नहीं।”

Related Articles