- रवि खरे

जाह्नवी ने पहनी क्रिकेट बॉल ड्रेस, राजकुमार राव भी रह गए हक्का-बक्का
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव मिस्टर एंड मिसेज माही में दूसरी बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले फिल्म रूही में दोनों साथ नजर आए थे। मिस्टर एंड मिसेज माही बने जाह्नवी और राजकुमार फिल्म का प्रमोशन जोरों शोरों से करने में लगे हुए हैं। मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी को क्रिकेट की गेंदों से बनी क्रिकेट थीम वाली ड्रेस पहने हुए देखा गया। इस वायरल वीडियो में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव को फोटो सेशन के लिए साथ में जाते हुए देखा जा सकता है। इसी बीच राजकुमार राव एक्ट्रेस को अचानक से गोल घुमा देते हैं और उनकी ड्रेस पर लगे रेड कलर के क्रिकेट बॉल दिखाते हैं। ये देख जाह्नवी कपूर भी हंसाने लगती हैं। कई लोगों एक्ट्रेस की ये ड्रेस देख उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में अभिनेत्री ने बाद में अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ली। जाह्नवी कपूर ने नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, मिलिए मिस्टर और मिसेज माही से इनके लिए लाइफ इज क्रिकेट और क्रिकेट इज लाइफ है… क्रिकेट से बढक़र कुछ नहीं मिस्टर माही सिर्फ अपनी प्यारी पत्नी से प्यार करते हैं।
हमारा मजाक मत उड़ाइए, यूपी वालों और बिहारियों के लिए बोले मनोज बाजपेयी
मुंबई जैसे देश के कुछ राज्यों में बिहार और उत्तर प्रदेश में रहने उत्तर भारतीयों को भैया कहकर संबोधित किया जाता है। कई बड़े शहरों में इसका मजाक भी उड़ाया जाता है। गुरुवार को तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इस विषय पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें सम्मान दीजिए, मजाक मत उड़ाइए। उन्होंने यह बातें मुंबई में अपनी आगामी फिल्म भैयाजी के ट्रेलर लांच के दौरान कही। मनोज स्वयं बिहार के बेलवा से आते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म की टैगलाइन ‘भैया नहीं, भैया जी कहो’ का कुछ अलग संदेश भी है। इस पर मनोज ने सवाल पूछने वाले मीडिया कर्मी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ ना कुछ विवाद तो होना ही चाहिए, है ना? (हंसते हैं) जहां तक मुझे पता है बड़े शहरों में बिहार, यूपी या मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़े मजाकिया अंदाज में भैयाजी कहते हैं। आगे बोले कि यह भैयाजी है तो हमें लगा कि यह अच्छी लाइन है। इसका मतलब यह है कि मजाक मत उड़ाओ, इज्जत दो। आदर दो। आप लोगों का आशीर्वाद रहा फिल्म चलेगी तो शायद भैयाजी कहलवाना हर कोई पसंद करेगा। आगे उन्होंने कहा कि शबाना (पत्नी ) के पिता एक अच्छी बात कहते थे कि जब भी कोई आपसे आपकी पृष्ठभूमि या जाति के बारे में कुछ नकारात्मक कहता है, तो उस पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे दूसरे की मनास्थिति पता चलती है। उस पर आप सिर्फ हंसिए कि कितना बेवकूफ आदमी है। आखिर में तो हम सब भारतीय ही हैं। मनोज की फिल्म भैयाजी 24 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
खतरों से खेलने के लिए तैयार हैं जैकी श्रॉफ की लाडली कृष्णा
टीवी का सबसे चहेता स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का अगला सीजन जल्द शुरू होने वाला है। इसके कंटेस्टेंट्स की कास्टिंग की जा रही है। कई सितारों का नाम सामने आ रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की छोटी बहन कृष्णा श्रॉफ का नाम भी सामने आया है। कृष्णा श्रॉफ बतौर कंटेस्टेंट शो में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। कृष्णा श्रॉफ लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं और फिल्मों से भी उनका कोई नाता नहीं है, ऐसे में ये उनके लिए टीवी का डेब्यू शो होने वाला है। कृष्णा श्रॉफ रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की कंफर्म कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि कृष्णा श्रॉफ के साथ ही बिग बॉस 13 रनरअप आसिम रियाज भी शो का हिस्सा बनेंगे। वैसे बात करें कृष्णा श्रॉफ कि तो वो अपने भाई टाइगर श्रॉफ की तरह ही सुपर फिट हैं। कृष्णा श्रॉफ एक फिटनेस मॉडल होने के साथ ही बिजनेस वुमन भी हैं। वो एक जिम और फाइट क्लब की मालकिन हैं। इसके साथ ही वो यूट्यूब पर कंटेट क्रिएशन भी करती हैं, यानी उनका एक व्लॉगिंग चैनल भी है।
