- रवि खरे

मेरे पर चढि़ए मत, आप मुझे डरा रहे हैं, पैपराजी पर गुस्से में लाल-पीली हुईं तापसी पन्नू
तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले बीती रात इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी, लेकिन इस इवेंट के दौरान तापसी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह गुस्से में लाल-पिली होती नजर आईं। दरअसल, तापसी स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद जब वहां से बाहर निकलकर अपनी कार की ओर जा रही थीं, तो इस दौरान उन्हें देख पपाराजियों में उनकी तस्वीरें खींचने की होड़ मच गई। ये देखकर तापसी को गुस्सा आ गया और वह अपना आपा खो बैठीं। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक पैपाराजी पर अपनी भड़ास निकालती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान वह कहती हुई दिख रही हैं कि- मेरे पर चढि़ए मत, आप ऐसा कर के मुझे डरा रहे हैं। इसके बाद वहां मौजूद बाकी पैप्स ये कहने लगते हैं कि मैम को सॉरी बोल दे। ये सुनकर वो पैप्स एक्ट्रेस को सॉरी बोलने लग जाता है। अब तापसी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख लोग तापसी का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह एक्ट्रेस को पैप्स पर भडक़ते हुए देखा गया है।
न प्रेग्नेंसी का बैरियर, न पालने हैं बच्चे, अमिताभ अनिल के लंबे करियर पर बोलीं मीनाक्षी
मीनाक्षी अब 60 साल की हो चुकी हैं, और बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं। मीनाक्षी ने अपने ब्रेक, शादी और कमबैक पर बात की है। उन्होंने बताया कि क्यों उस समय एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हो जाया करती थी, और कैसे अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर उनसे उम्र में बड़े होकर भी आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मीनाक्षी ने कहा- मेल एक्टर्स के इंडस्ट्री में लंबे समय तक बने रहने की कई वजह है। धर्मेंद्र, जीतेंद्र और अमिताभ बच्चन की पीढ़ी के साथ भी, वो अभी भी इस फील्ड में बने हुए हैं। दूसरा कारण ये है कि पुरुष सही मायने में घर के कामों को करने वाले नहीं हैं। इसलिए वो खुद को पूरी तरह से अपने करियर के लिए डेडिकेट कर सकते हैं। तीसरी वजह ये है कि प्रेग्नेंसी उनके आड़े नहीं आती। उन्हें बच्चे के जन्म या प्रेग्नेंसी या बच्चों के पालन-पोषण की चिंता नहीं करनी पड़ती ये सब औरत की जिम्मेदारी बन जाती है। मीनाक्षी ने आगे कहा- तो, आप ही देखिए, यही रीजन है कि ये हीरोज अभी भी मजबूती से काम कर रहे हैं और बने हुए हैं। हां ये बात भी सही है कि लोग इन्हें आज भी पसंद करते हैं। ये तो बहुत जरूरी बात है। इसी के साथ मीनाक्षी ने जितेंद्र के साथ शूट किए एक सेन्शुअस गाने का भी जिक्र किया और बताया कि वो कितना दर्दनाक था। एक्ट्रेस बोलीं- मैंने जीतेंद्र के साथ कई फिल्में की हैं। उनके साथ मेरी सबसे अच्छी यादों में से एक ये है कि हम ऊटी में एक गाने की शूटिंग कर रहे थे और ढलान से नीचे हम पर बहुत बड़ी मौसमी फेंकी गई। जब कोई आप पर इतनी जोर से मौसम्बी फेंकता है और जब वो आपके शरीर पर लगती है, तो दर्द बेहिसाब होता है। और हम एक सेन्शुअस गाने की शूटिंग कर रहे थे। मैं इसे कभी नहीं भूल सकती।
एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य की सगाई के बाद समांथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर किया ये पोस्ट
एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के एक्स हस्बैंड और एक्टर नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से 8 अगस्त को 2024 को सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें एक्टर के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इंस्टाग्राम पर सामंथा ने विनेश फोगट के कुश्ती से संन्यास लेने की खबर शेयर की। इसके ऊपर एक दिल टूटने वाला इमोटिकॉन भी एक्ट्रेस ने जोड़ा। बाद में, उन्होंने एक एआई क्लास का विज्ञापन शेयर किया। कुछ घंटों बाद, सामंथा ने पेरिस ओलंपिक की जीत के बारे में भारत की हॉकी टीम की जश्न मनाने वाली पोस्ट शेयर की। एक्टर नागा चैतन्य अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला से फैमिली और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे। इसके बाद एक्टर नागार्जुन ने एक्स पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें सुपरस्टार को बेटे नागा और होने वाली बहू शोभिता के साथ पोज देते हुए देखा गया।