
वो एक्ट्रेस जिसे देखकर अभिषेक बच्चन ने कहा था ऐश्वर्या को टक्कर देंगी
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अवनीत कौर जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही है। अवनीत फिल्म टिकू वेड्स शेरू बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। अवनीत अपने नये सफर को लेकर खुश और इमोशनल हैं। ऐसी फीलिंग आना जायज भी है, क्योंकि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिये बहुत मेहनत भी की है। अवनीत के टैलेंट को लोगों ने भले ही अब पहचाना है, लेकिन अभिषेक बच्चन को ये बात सालों पहले चल गई थी।
अभिषेक को अवनीत में नजर आईं ऐश्वर्या: आज से सालों पहले अभिषेक को अवनीत में ऐश्वर्या दिखाई दी थीं। जानकारी के मुताबिक, सालों पहले अभिषेक बच्चन ने अवनीत से कहा था कि भले ही मुझे कोरियोग्राफी की ज्यादा समझ नहीं है। पर मुझे आपके एक्सप्रेशन काफी अच्छे लगे हैं। घर जाकर मैं ऐश्वर्या से कहने वाला हूं कि आने वाले 10 सालों में उन्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
स्वरा भास्कर को यूजर ने कहा मेरी नौकरानी भी तुमसे अच्छी दिखती है, मिला करारा जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं। चाहे उनकी फिल्म हो या फिर उनका कोई बयान, वह विवादों से घिरी रहती हैं। अक्सर देखा जाता है कि स्वारा या तो खुद विवादों में कूद पड़ती हैं या फिर विवाद उनका साथ नहीं छोड़तें। यही वजह है कि स्वरा अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। एक बार फिर स्वरा की एक फोटो पर यूजर ने ऐसा कमेंट किया कि स्वरा खुद को जवाब देने से रोक नहीं पाईं और यूजर को करारा जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर यूजर का कमेंट और स्वरा का जवाब वायरल हो रहा है।
स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर पर साड़ी पहने हुए एक तस्वीर को शेयर किया था। तस्वीर के साथ स्वरा ने कैप्शन लिखा था, एक साड़ी, एक पार्क, एक सैर, एक किताब… शांति में इन सब को महसूस करना चाहिए। इस तस्वीर को देखकर एक यूजर ने लिखा मेरी नौकरानी साड़ी में तुमसे बहुत अछी दिखती है। तुमसे बहुत यादा सुंदर है। स्वरा भास्कर ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, मुझे यकीन है कि आपकी घरेलू सहायिका सुंदर है। मुझे उम्मीद है कि आप उनकी मेहनत और उसकी गरिमा का सम्मान करेंगे और उनके साथ बुरा बर्ताव नहीं करेंगे।
जैकलीन फर्नांडिस ने डीप नेक ब्लू मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में कराया फोटोशूट
जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी हालिया फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही है। जैकलीन फर्नांडिस ने डीप नेक ब्लू मोनोकिनी पहन रखी हैं। जैकलीन फर्नांडिस ने ग्लैमरस अंदाज में पोज किया है। उनकी तस्वीरें बहुत हॉट हैं। जैकलीन फर्नांडिस ने कुल पांच तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में जैकलीन फर्नांडिस को पुल के किनारे बैठकर पोज देते हुए देखा जा सकता है। इसमें उन्होंने प्रिंटेड डीप नेक ब्लू कलर की मोनोकिनी पहन रखी है। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक कलर का चश्मा लगा रखा है। उनकी टोंड बॉडी काफी खूबसूरत लग रही है। उनके बाल बंधे हुए हैं और वह मुस्कुरा रही हैं। वहीं अगली फोटो एक डिलीशियस फूड की है। इसे वह हाथ से उठाती नजर आ रही हैं। वहीं अगली फोटो उनके पैरों की है। उनके पैरों के पास चश्मा और मोबाइल रखा हुआ है। वहीं चौथी फोटो सनकिस्ट है। अगली फोटो में जैकलीन फर्नांडिस पूल किनारे बैठकर दिलकश अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। उनके पास ड्रिंक रखी हुई है। तस्वीरों में धूप से बचने का पोज वह दे रही हैं। वहीं अगली फोटो में स्विमिंग पुल में है और वह पोज कर रही है। उनकी यह सबसे अच्छी फोटो है। जैकलीन फर्नांडिस फिल्म एक्ट्रेस हैं।
उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है। जैकलीन ने कई कलाकारों के साथ काम किया है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस से शेयर करती है। इसके चलते उनके फैंस भी उत्साहित रहते है।
