बिच्छू इंटरटेंमेंट/बकरीद पर शाकाहारी लोगों के खिलाफ ट्वीट करने के बाद स्वरा भास्कर ने मनाई ईद

  • रवि खरे
स्वरा भास्कर

बकरीद पर शाकाहारी लोगों के खिलाफ ट्वीट करने के बाद स्वरा भास्कर ने मनाई ईद
ईद के त्योहार की धूम पूरे देश में देखने को मिली। न सिर्फ आम लोगों में बल्कि कई सेलिब्रिटीज ने भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाया। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी ईद त्योहार का भरपूर आनंद लिया। ये स्वरा की उनकी बेटी राबिया के साथ पहली ईद थी। इस मौके पर एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पकवान से लेकर एक्ट्रेस की मौज मस्ती तक नजर आ रही है। स्वरा भास्कर पिछले कुछ दिनों से ट्रेंड में हैं। पहले कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर अपनी बात रखने को लेकर, फिर बकरीद पर शाकाहारी लोगों के खिलाफ ट्वीट करने को लेकर और अब ईद की शेयर की गई तस्वीरों को लेकर। यह स्वरा की ससुराल में दूसरी और बेटी के साथ पहली ईद थी। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने इस त्योहार की कुछ तस्वीरें शेयर करने के साथ ही राबिया की हल्कि सी झलक भी दिखाई है। स्वरा ने खाने की एक टेबल की फोटो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, ये राबिया की पहली ईद थी। फहाद और मैं एक ही शहर में नहीं हैं, लेकिन मैं चाहती थी कि उसे दोनों कल्चर्स के महत्व के बारे में पता लगे। मेरे शाकाहारी माता पिता ने डिनर का इंतजाम किया और मेरे दोस्त मेरी बेबी गर्ल के लिए ढेर सारे तोहफे लेकर आए। राबु ये सब समझने के लिए छोटी है, लेकिन जब वह बड़ी होगी, तो मैं उसे बताऊंगी कि वह कितनी ब्लेस्ड है कि उसका जन्म इतने ब्लेस्ड लोगों में हुआ है। मेरा दिल और पेट दोनों भर चुका है।

खतरनाक बीमारी का शिकार हुईं अल्का याग्निक, अचानक सुनाई देना हुआ बंद
80-90 के दशक की मशहूर सिंगर अल्का याग्निक के गाने आज भी सुपरहिट हैं। कई पीढिय़ों के बाद भी अल्का के गानों की कशिश कम नहीं हुई है। इस वक्त सिंगर किसी दूसरी वजह से खबरों में हैं। दरअसल, सिंगर ने देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसे पढक़र चाहने वालों के होश उड़ गए। इस पोस्ट में अल्का ने अपनी बीमारी का खुलासा किया है, जिससे वह इस वक्त वह लड़ रही हैं। पोस्ट के बाद उनके फैंस और तमाम सेलेब्स भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। अल्का याग्निक रेयर डिसऑर्डर का शिकार हो गई हैं। सिंगर को सुनाई देना बंद हो गया है। अल्का ने इंस्टाग्राम के जरिए ये जानकारी दी है। उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- मैं अपने सभी फैंस, मित्रों और शुभचिंतकों को बताना चाह रही हूं कि कुछ हफ्ते पहले जैसे ही मैं एक फ्लाइट से बाहर निकली, मुझे अचानक महसूस हुआ कि मैं कुछ भी नहीं सुन पा रही हूं। बीते कुछ हफ्तों में हिम्मत जुटाने के बाद अब मैं अपने दोस्तों के आगे चुप्पी तोडऩा चाहती हूं। जो बार-बार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं। सिंगर ने आगे लिखा- मेरे डॉक्टरों ने वायरल अटैक के कारण रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोस किया है। इस अचानक, बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से अनजान बना दिया है। मैं इसके साथ सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रही हूं। कृपया, मुझे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें।

शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी में ना शामिल होने की खबर पर लगाया फुल स्टॉप
सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। दोनों करीब 7 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इस बीच खबर आ रही थी कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा इस बात से नाराज हैं कि सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें शादी के बारे में खुद नहीं बताया। ये अफवाह थी कि वो शादी में शामिल नहीं होंगे। हालांकि अब शत्रुघ्न सिन्हा ने इस सभी खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। शॉटगन ने उन खबरों को खारिज किया है जिनमें दावा किया गया था कि वह अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा से नाराज हैं और शादी में ना शामिल होने की योजना बना रहे हैं। शत्रुघ्न ने इन सभी खबरों को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा, मुझे बताओ, आखिर यह किसकी जिंदगी है? यह मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की जिंदगी है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं। वह मुझे अपनी ताकत कहती है। मैं निश्चित रूप से शादी में शामिल होउंगा। शत्रुघ्न ने कहा कि सोनाक्षी के पास अपना लाइफ पार्टनर चुनने का पूरा अधिकार है और मैं उसके फैसले में उसका सपोर्ट करता हूं। वहीं सोनाक्षी के होने वाले पति जहीर इकबाल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सोनाक्षी और जहीर को साथ में जिंदगी बितानी है। दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं।

Related Articles