
जैकलिन ने मुंबई के बीचों को साफ करने का मिशन शुरू किया…
गांधी जयंती के खास मौके और स्वच्छ भारत अभियान की चौथी वर्षगांठ पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज ने योलो फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई के बीचों को साफ करने का मिशन शुरू किया है। जैकलीन ने ‘दयालुता की कहानियों को बनाने और साझा करने’ के लिए योलो फाउंडेशन की स्थापना की है। जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मुंबई के समुद्र तट की सफाई करने का अपना अनुभव साझा किया है। साथ ही उन्होंने दूसरों को भी सुंदर और ग्रह को एक स्वच्छ स्थान बनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया है। जैकलीन अपने पोस्ट में लिखती हैं, “2 अक्टूबर, एक तारीख जो लाखों दिलों में अंकित है क्योंकि इस दिन मोहनदास करमचंद गांधी की जयंती होती है। आज, यह और भी खास है क्योंकि स्वच्छ भारत अभियान के 4 साल पूरे हो गए है। एक स्वच्छ शहर सबसे अच्छा उपहार है जो हम खुद को और अन्य नागरिकों को दे सकते हैं।
राजनीतिक पारी.. बीजेपी की टिकट पर लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत!
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत कर सकती हैं। खबरें हैं कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती हैं। यह सीट इस साल मार्च महीने में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत के बाद से खाली है। मंडी लोकसभा के अलावा राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी फाइनल करने के लिए हिमाचल बीजेपी की चुनावी कमेटी धर्मशाला में बैठकर करने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि कंगना रनौत मंडी जिले के भांबला गांव से हैं। हाल ही में उन्होंने मनाली में अपना नया घर बनाया है। यह भी मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने खुलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर नहीं की है।
मोनालिसा बोलीं- मैं अभी भी इस बात से सहमत नहीं हूं कि सिड नहीं रहे
कई साल पहले सिद्धार्थ के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि सिद्धार्थ के करीबियों के लिए यह मुश्किल का समय है। मोनालिसा कहती है, “जब मेरे पति और मुझे सिद्धार्थ के निधन के बारे में पता चला, तो हम दोनों इस बात को पचा नहीं पाए कि वो अब हमारे बीच नहीं रहे। मुझे एहसास हुआ कि लाइफ बहुत अनसर्टेन होती है। इस बारे में बताने के लिए मेरे पास अब भी शब्द नहीं हैं क्योंकि उन्हें हमारे बीच न रहे अभी एक महीना हो गया है, फिर भी मैं इस बात से सहमत नहीं हो पा रही हूं कि वो नहीं रहे। और यही एक कारण है जिस वजह से मैंने अब तक इस बारे में कभी बात नहीं की। मैं अभी भी उनके बारे में बात करते हुए अपने आंसू नहीं रोक पा रही हूं। मैं कल्पना कर सकती हूं कि उनके परिवार के लिए यह कितना मुश्किल रहा होगा।”
समांथा अक्किनैनी और नागा चैतन्य ने लिया तलाक
कई दिनों से फिल्मी गलियारों मे साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और उनकी पत्नी समांथा अक्किनैनी के तलाक की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं जिसके बाद अब खुद एक्ट्रेस ने एक आॅफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इन खबरों पर मुहर लगा दी है। समांथा ने हाल ही में एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमे उन्होंने फैंस और मीडिया से इस मामले में प्राइवेसी देने की भी अपील की है। समांथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा है, ‘हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए- कई विचार-विमर्श और विचारों के बाद मैंने और चाई (नागा चैतन्य) ने अपने रास्ते पर चलने के लिए पति पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक विशेष बंधन रहेगा।’