- रवि खरे

बोल्ड सीन्स देने के बाद भी बॉलीवुड में नहीं मिली पहचान
साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली अदाकारा श्रद्धा दास का आज जन्मदिन है। 40 से भी ज्यादा फिल्में में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी अभिनेत्री ग्रेट ग्रैंड मस्ती, दिल तो बच्चा है जी, आर्य 2, सनम तेरी कसम और लाहौर जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बता दें कि अभिनेत्री श्रद्धा अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। श्रद्धा दास का जन्म आज ही के दिन सन 1987 को मुंबई में हुआ था। मुंबई में जन्मी श्रद्धा एक बंगाली परिवार से तालुक रखती हैं। मुंबई विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद अभिनेत्री ने तेलुगू फिल्म ‘सिद्धू फ्रॉम सिकाकूलम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। वहीं श्रद्धा ने फिल्म ‘लाहौर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। श्रद्धा साउथ की फिल्मों में बाजी मारी चुकी हैं, वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा हैं। हालांकि अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं से फैंस को घायल करने के बावजूद श्रद्धा का सिक्का बॉलीवुड में नहीं चल पाया।
सौ फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलने से खुश हुईं आलिया भट्ट
लंबे वक्त के बाद आखिरकार फिल्म उद्योग के लिए राहत भरी की खबर सामने आ गई है। तकरीबन दस महीने बाद पहली बार सोमवार को देश में सिनेमाघर 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले। सरकार के इस फैसले ने थिएटर मालिकों, वितरकों और निमार्ताओं को खुश कर दिया है। इस खबर से आलिया भट्ट भी बेहद खुश हैं क्योंकि हाल ही में उनकी फिल्म गंगूबाई रिलीज हुई है और सौ प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलने से जाहिर तौर पर उनकी फिल्म को भी फायदा हो सकता है। सौ फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुलने के बाद आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के किरदार में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और लोगों को सिनेमाहॉल के सौ फीसदी क्षमता के खुलने की जानकारी देते हुए शहरों को नाम भी मेंशन किए हैं।
अनन्या पांडे ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर तोड़ी चुप्पी
एक्ट्रेस अनन्या पांडे और ईशान खट्टर के रिलेशनशिप में होने की खबरें लंबे समय से सामने आ रही हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर रिएक्ट किया है। अनन्या-ईशान दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ छुट्टियां मनाते, लंच-डिनर और पब्लिकली स्पॉट किया जाता है। ईशान ने अपने भाई शाहिद कपूर की बर्थडे पार्टी में भी अनन्या को इनवाइट किया था। जिसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आईं थीं। अनन्या पांडे से जब इंटरव्यू में उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने पहले तो सवाल न सुनने का बहाना किया। फिर ना ना करते हुए भी उन्हें अपने रिलेशनशिप पर बात करनी पड़ी। इस दौरान अनन्या ने कंफर्म किया कि वो अब सिंगल नहीं रही हैं। साथ ही उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह खुश हैं। सोशल मीडिया पर लाइव चल रहे इस इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे से एक और फैन ने उनके फेवरेट को-स्टार के बारे में पूछा।
जब जिंदगी आसान थी- शहनाज गिल के इस पोस्ट ने फैंस को किया इमोशनल
ऐक्टर और सिंगर शहनाज गिल अब ‘हिंदुस्तान की शहनाज गिल’ बन चुकी हैं। वो करोड़ों लोगों के दिलों में बसती हैं। उनके हर कदम पर फैंस की नजर होती है। उनका हर पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो जाता है। इस बार शहनाज ने फैंस को ट्रीट दिया है। अपनी बचपन की एक अनदेखी फोटो शेयर की है, जिसमें वो बेहद क्यूट दिख रही हैं। उन्होंने इस पोस्ट में जिंदगी आसान होने का ज़िक्र किया है। शहनाज गिल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉप्युलर थीं, लेकिन रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ उनके लिए टर्निंग प्वॉइंट रहा। इस शो में उनका चुलबुला अंदाज और कॉमेडी, ऑडियंस को पसंद आया। सिद्धार्थ शुक्ला संग क्यूट नोंकझोंक ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया।