– रवि खरे

शाहरुख के बर्थडे पर बेटी सुहाना ने शेयर की सालों पुरानी तस्वीर
शाह रुख खान 2 नवंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रात 12 बजे से ही किंग खान के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए एक्टर के बंगले मन्नत के बाहर उनका इंतजार कर रहे थें। फैंस के अलावा पूरे बॉलीवुड से शाह रुख को बधाइयां मिल रही हैं। इस बीच शाह रुख की बेटी सुहाना खान ने भी पापा के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। शाह रुख खान को विश करने के लिए सुहाना खान ने अपने पर्सनल एलब्म से एक पुरानी तस्वीर खोजकर निकाली है। फोटो में यंग शाह रुख नन्ही सुहाना और बेटे आर्यन के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर कोहनी के बल जमीन पर लेटे हुए हैं और दोनों भाई-बहन पापा के गालों पर किस कर रहे हैं। इस प्यारी और अनदेखी तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा, मेरे बेस्ट फ्रेंड को जन्मदिन मुबारक हो, मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। शाह रुख खान के बाद अब उनकी बेटी भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलने जा रही हैं। पापा के बाद अब सुहाना भी बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं। इन दिनों वह अपनी डेब्यू फिल्म द आर्चीज की शूटिंग रही हैं।
कैटरीना कैफ की फोन भूत को क्रिटिक ने बताया डिजास्टर
कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूतझ् ट्रेलर और पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही काफी चर्चा में बनी हुई है हॉरर कॉमेडी जॉनर में कैटरीना की यह पहली फिल्म है। यहां तक कि ईशान और सिद्धांत ने भी पहली बार इस शैली में कदम रखा है, इससे पहले दोनों एक्टर्स ने अपने अब तक के करियर में सीरियस रोल ही प्ले किए हैं। वहीं दुबई बेस्ड फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने हाल ही में ट्विटर पर फोन भूत का अपना रिव्यू शेयर किया। उमैर ने फिल्म को डिजास्टर कहा है। उन्होंने कैटरीना की स्क्रिप्ट वाइस को लेकर काफी निराशा जाहिर की है उन्होंने ट्वीट किया, फोनभूत, कैटरीना कैफ का सबसे खराब ऑप्शन है! उन्हें अपनी सेकेंड इनिंग में ठोस स्क्रिप्ट चुननी चाहिए थी! डिजास्टर ऑन द वे! लास्ट में वह में एक गुस्से वाली इमोजी भी पोस्ट करते हैं। यूएई बेस्ड क्रिटिक को फिल्म प्रभावित नहीं कर सकी, लेकिन ऐसा लगता है कि उनके रिव्यू ने कैटरीना कैफ के कई फैंस की फीलिंग्स को काफी चोट पहुंचाई है। एक यूजर ने कमेंट किया, भगवान के लिए कृपया कैटरीना कैफ के बारे में अपना डिस्गस्टिंग रिव्यू बंद करें! कृपया इसके अलावा कोई नई नौकरी खोजें।
प्रियंका चोपड़ा ने इंडिया पहुंचने के बाद शेयर की पहली तस्वीर
बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो अभी हाल ही मैं तीन साल बाद इंडिया पहुंचीं हैं। एयरपोर्ट से कई वीडियो और फोटोज सामने आए, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गए। प्रियंका चोपड़ा के इंडिया आने से उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने एक ऐसा काम कर दिया है जिस से फैंस की खुशी दोगुनी हो गई हैं। प्रियंका चोपड़ा उन एक्ट्रेसेस में से एक है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर कर बताया था की वो इंडिया आने वाली है। इसके बाद अब एक्ट्रेस ने एक नई पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। इस बार एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने फोटोज अपने घर की बालकनी से शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही है। उनकी इन तस्वीरों पर फैंस खूब कमेंट भी कर रहे है। उनकी ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है।
पलक को मिली एक और फिल्म, संजय दत्त के साथ लोगों को डराती आएंगी नजर
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बेहद गॉर्जियस हैं। जल्द ही ग्लैमरस पलक सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकीं पलक तिवारी के लिए खुशी की बात ये है कि उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही उन्हें एक और फिल्म मिल गई है। खास बात ये है कि पलक तिवारी अपनी नई फिल्म में संजय दत्त के साथ नजर आएंगी। बता दें कि पलक तिवारी संजय दत्त के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में नजर आएंगी। संजय दत्त ने मगंलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी थी। पलक तिवारी की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में उनके साथ सनी सिंह, मौनी राय और आसिफ खान भी लोगों को डराते नजर आएंगे। ‘द वर्जिन ट्रीझ् को वानुक्ष अरोड़ा और सिद्धांत चतुवेर्दी ने लिखा है। संजय दत्त इसे दीपक मुकुट के साथ प्रोड्यूस करेंगे। ये फिल्म हॉरर और कॉमेडी से भरपूर होगी जिसका डायरेक्शन सिद्धांत सचदेवा करेंगे। द सैफरन चैप्टर भी जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को विशाल रंजन मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। एक्टर विवेक रॉय के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म रोजी द सैफरन चैप्टर में पलक तिवारी लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी।