- रवि खरे
जरीन खान के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वॉरंट
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को लेकर शॉकिंग खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी हुआ है। दरअसल, कोलकाता में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने जरीन के खिलाफ केस की चार्जशीट सब्मिट की है। उसमें कहा गया है कि जरीन ने तो जमानत के लिए प्रार्थना अर्जी डाली और न ही कोर्ट में पेश हुईं। लगातार कोर्ट में पेश न होने के चलते उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरंट इशू हुआ है। जरीन का नाम एक चीटिंग केस में सामने आया था। पुलिस के सूत्रों का कहना है कि साल 2016 में जरीन खान को कोलकाता में एक फंक्शन में आना था। यह दुर्गा पूजा के दौरान की बात है। पर जरीन उस इवेंट में आ नहीं पाईं। उन्होंने एंड मोमेंट पर सभी को धोखा दे दिया, जबकि उनके लिए पूरा स्टेज और सभी तैयारियां हो रखी थीं। जब जरीन इवेंट में नहीं पहुंचीं तो ऑर्गेनाइजर्स ने एक्ट्रेस के खिलाफ नरखल्दा पुलिस स्टेशन, कोलकाता में चीटिंग का मामला दर्ज कराया। जरीन और उनके मैनेजर के नाम पर एक एफआईआर भी फाइल हुई। दोनों को नोटिस जारी किया गया, जिसमें दोनों को ही केस के सिलसिले में सवाल-जवाब के लिए इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के सामने पेश होना था। सूत्र ने कहा- एक्ट्रेस पुलिस स्टेशन में इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के सामने नोटिस के साथ पेश हुईं।
कुमारी श्रीमती बन पुरानी सोच से लड़ती दिखेंगी नित्या मेनन
सिनेमाघरों के साथ ओटीटी स्पेस में भी साउथ सिनेमा के कंटेंट की लोकप्रियता में निरंतर इजाफा हो रहा है। इसीलिए, दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्मों और वेब सीरीज को अब हिंदी में भी डब करके साथ-साथ रिलीज किया जाने लगा है। सात एपिसोड्स की वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर 28 सितंबर 2023 से स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज में नित्या के अलावा निरुपम, गौतमी, थिरुवीर, तल्लुरी रामेश्वरी, नरेश, और मुरली मोहन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। कुमारी श्रीमती सीरीज का निर्माण वैजयंती एंटरटेनमेंट्स की वेब डिवीजन, अर्ली मॉनसून टेल्स ने किया है। इस सीरीज का डायरेक्शन गोमतेश उपाध्याय ने किया है। कुमारी श्रीमती की कहानी पूर्वी गोदावरी के एक गांव में दिखायी जोगी। नित्या तीस साल की महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी जिंदगी की उलझनों में घिरी हुई है और गांव की रूढ़िवादी सोच के खिलाफ खड़ी होती है। नित्या मेनन एक्ट्रेस और सिंगर हैं। हिंदी दर्शकों ने उन्हें सबसे पहले अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल में देखा होगा।
पूनम पांडे के घर में लगी आग
अभिनेत्री पूनम पांडे के घर में आग लग गई। घर के अंदर का अधिकतर सामान जलकर खाक हो गया। हादसे की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।राहत की बात ये है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जिस समय आग लगी उस समय पूनम का पेट डॉग ‘सीजर’ घर में ही था, जिसे वहां मौजूद नौकरानी ने बचा लिया। डॉग फिलहाल पूनम की बहन के पास है और बिल्कुल ठीक है। अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया। जानकारी के अनुसार जब आग लगी तब पूनम अपने अपार्टमेंट में नहीं थीं। सोसाइटी में रहने वाले की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आई और उन्होंने आग पर काबू पा लिया। जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उनमें बेडरूम की भी एक फोटो है। इसमें देखा जा सकता है कि कमरे में लगा एसी पूरी तरह से खाक हो गया। दीवार की हालत भी भयावह है। पूनम बिल्डिंग की 16वीं मंजिल पर रहती हैं।
एक सुपरस्टार ने कंगना रनौत को दी थी एक्टिंग कम करने की सलाह
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के चैट शो का है। इस क्लिप में कंगना को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक ने उन्हें अपनी फिल्मों में कम अभिनय करने का सुझाव दिया था। अभिनेत्री कहती हैं, एक बहुत बड़े सुपरस्टार ने मुझसे कहा था कि इस इंडस्ट्री में लड़कियों को सिर्फ दो गाने करने हैं, अपने शरीर को हिलाना है, दो डायलॉग केवल तभी बोलना है जब आपसे इसके लिए कहा जाए और बस किनारे पर रहना है और देखना है। इस बारे में आगे बात करते हुए कंगना ने कहा, जब आपको इतनी कम उम्मीदें हैं, तो आपको ज्यादा अभिनय करने की क्या जरूरत है। उन्होंने यहां तक कहा, मैंने अपनी सौ फिल्मों में जितना अभिनय किया है, उससे कहीं अधिक आपने अपनी एक फिल्म में किया है। वहीं, जब अनुपम खेर ने उनसे उस एक्टर का नाम पूछा तो उन्होंने नाम लेने से इनकार कर दिया।