बिच्छू इंटरटेंमेंट/अंकित ने सोशल मीडिया पर ईशा मालवीय के झूठ का किया पर्दाफाश

  • रवि खरे
 ईशा मालवीय

अंकित ने सोशल मीडिया पर ईशा मालवीय के झूठ का किया पर्दाफाश
बिग बॉस सीजन 17 का सफर जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही कंटेस्टेंट का गेम और उनका असल व्यक्तित्व दर्शकों के सामने आ रहा है। हाल ही में अंकित गुप्ता ने भी सोशल मीडिया पर ईशा मालवीय के झूठ का पर्दाफाश किया है। बिग बॉस 16 में नजर आए अंकित गुप्ता अपने सीजन के सबसे शांत कंटेस्टेंट रहे हैं। सलमान खान के शो में शुरुआत से लेकर अंत तक उन्होंने अपना सब्र बनाए रखा था। सोशल मीडिया पर भी वह किसी सितारे के खिलाफ कम ही बोलते हुए नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल बिग बॉस 17 में जिस तरह से अभिषेक कुमार को पोक कर रहे हैं, उसे देखकर उड़ारिया एक्टर भी अपने गुस्से पर काबू नहीं पा सके। अंकित गुप्ता ने अपने ऑनस्क्रीन छोटे भाई अभिषेक कुमार का सपोर्ट करते हुए लिखा, अब लोगों का असल व्यक्तित्व सामने आ रहा है। ईशा मालवीय और तुम क्या झूठ बोलती हो। उसे अभिषेक के इस फोबिये के बारे में पता था। अभिषेक कुमार तुम खुद को मजबूत रखना।

तृषा कृष्णन के हाथ से फिसली सलमान की फिल्म ‘द बुल’, तेलुगु एक्ट्रेस ने मारी बाजी?
सलमान खान के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा। एक्टर की दो फिल्मों का बिजनेस करना काफी मुश्किल भरा रहा। टाइगर 3 फिर भी फ्लॉप का टैग लगने से बच गई। सलमान खान अब अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। द बुल एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, द बुल में सलमान खान के साथ फीमेल लीड में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन शामिल हैं। द बुल को लेकर अब खबर आई है कि साउथ की एक अन्य बड़ी एक्ट्रेस ने तृषा को रिप्लेस कर दिया है। रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस पहले ही हिंदी ऑडियंस के बीच बेहद पॉपुलर हैं। एक्ट्रेस अपने बोल्ड अवतार के लिए अक्सर चर्चा बटोरती हैं। द बुल की स्टार कास्ट में बदलाव को लेकर सामने आई खबर दिलचस्प है। फिल्म में तृषा कृष्णन को तेलुगु एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने रिप्लेस किया है यानी द बुल में सलमान और सामंथा की फ्रेश जोड़ी देखने को मिल सकती है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Related Articles