
- रवि खरे
भोलेनाथ के दर्शन करने अमरनाथ धाम पहुंचीं सारा अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भले ही मुस्लिम हों, लेकिन वो हिंदू धर्म को भी काफी महत्व देती हैं। अक्सर एक्ट्रेस भगवान शिव की भक्ति करते हुए नजर आती हैं। वहीं अब हाल ही में उन्होंने जम्मू कश्मीर में अमरनाथ धाम की यात्रा की है। जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस हाथ में लाठी लिए हुए अमरनाथ यात्रा करती दिखाई दे रही हैं। अमरनाथ धाम से सामने आए इस वीडियो में सारा अली खान ब्लू ट्रेक सूट पहने हुए हैं और उन्होंने अपने बालों का बांध रखा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने गले में एक शॉल के अलावा लाल चुनरी भी डाली हुई है। वीडियो में सारा के साथ काफी भीड़ चलती हुई दिखाई दे रही है। इसके अलावा कुछ पुलिसवालों भी एक्ट्रेस की सुरक्षा में उनके साथ चल रहे हैं। वहीं इससे पहले सारा ने सोनमार्ग से अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वो वादियों का आनंद लेते हुए दिखाई दीं। इसके अलावा एक तस्वीर में वो पहाड़ों की चाय का मजा लेती हुई भी नजर आईं।
असिस्टेंट से स्टार बनी भूमि, याद किया स्ट्रगल तो सामने आई सच्चाई
आर्ट फिल्मों की सुपर स्टार भूमि पेडनेकर का स्ट्रगल भी कम नहीं है। उन्हें मातापिता ने जब ड्रामा स्कूल में डाला तो बैंक से लोन लेकर फीस भरी गई, लेकिन किश्त भरने के लिए भूमि को ही जॉब ढूढनी पड़ी। और उसी असिस्टेंट की जॉब के बाद भूमि सुपर स्टार बन गई। उनकी स्ट्रगल स्टोरी शायद ही किसी को पता हो। बहुत कम लोग जानते होंगे कि भूमि जब एक्टिंग स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं, तो उन्हें वहां से निकाल दिया गया था। क्योंकि उनके माता- पिता बैंक से लोन लेकर उन्हें पढ़ा रहे थे। ऐसे में भूमि बैंक का लोन भरने के लिए पढ़ाई के साथ ही साथ काम भी कर रही थीं। इसलिए स्कूल में उनकी अटेंडेंस कम होने लगी तो एक बार उन्हें स्कूल से बाहर कर दिया गया था। एक इंटरव्यू में भूमि ने बताया था कि वह बैंक का लोन भरने के लिए यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट फिल्म डायरेक्टर काम किया। वहां से जो सैलरी मिलती थी, उससे वह अपना खर्चा निकालती और फीस भरती थीं। हालांकि आज वक्त बदल चुका है। तमाम असुविधाओं के बीच रहने वाली भूमि ने खुद को सुपरहिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल कर लिया है। भूमि ने अपने इतने कम वक्त में बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है।
इंग्लिश की ट्यूशन ले रही हैं अर्चना गौतम
बहुचर्चित शो बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंटस अर्चना गौतम ने कहा है कि वह फिलहाल खुद पर ध्यान दे रही हैं, इंग्लिश की ट्यूशन ले रही हैं, किताबें पढ़ रही हैं और नया लुक अपना रही हैं। अर्चना गौतम बिग बॉस-16 से घर-घर में मशहूर हो गई है। अर्चना शो की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक बनकर उभरीं और अब उनके फैंस खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में उन्हें खतरनाक स्टंट करते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खतरों के खिलाड़ी 13 के पहले एपिसोड की स्पेशल स्क्रीनिंग में सभी कंटेस्टेंट एक साथ नजर आए। अर्चना ने अपने अनुभव और भी बहुत कुछ के बारे में बताया। अर्चना, जो इन दिनों बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रही हैं, ने कहा, मुझे लगता है कि जब कोई व्यक्ति किसी चीज में कदम रखता है, तो उसे हमेशा बढऩा चाहिए। इसलिए वर्तमान में, मैं बढ़ रही हूं। मैं इंग्लिश ट्यूशन ले रही हूं, किताबें पढ़ रही हूं, खुद को क्लासी दिखाने के लिए नया लुक अपना रही हूं। मैं अब एक बेहतर एक्ट्रेस बनना चाहती हूं।
सामंथा के घर में आया नया सदस्य, एक्ट्रेस ने कडल करते हुए शेयर की तस्वीर
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने एक्टिंग से एक साल का ब्रेक लेकर अपनी हेल्थ पर फोकस करने का फैसला लिया है। इसी बीच सामंथा ने फैंस को अपने घर आए नन्हे सदस्य से फैंस को मिलवाया है। सामंथा ने एक फोटो शेयर किया है। जिसमें वह नए सदस्य को कडल करती नजर आ रही हैं। सामंथा के घर आया नया सदस्य कोई और नहीं बल्कि उनका नया पेट किटी है। जिसका नाम उन्होंने गिलोटो रखा है। सामंथा के पास दो पेट डॉग साशा और हैश थे और अब उनके परिवार में एक और सदस्य शामिल हो गया है। सामंथा ने अपनी किटी को कडल करते हुए फोटो शेयर की है। फोटो में सामंथा रेड कलर का नाइटसूट पहनी नजर आ रही हैं। सामंथा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- गिलैटो मॉर्निंग टू यू। सामंथा के पोस्ट पर फैंस कर रहे हैं ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- आहहहह, मैं बहुत खुश हूं कि आपने किटी ले ली। एक फैन ने उनके दोनों पेट हैश और साशा का रिएक्शन पूछ लिया।