नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब रणबीर कपूर ने धमाकेदार एंट्री मारी है……. रणबीर और संजू बाबा फिल्म शमशेरा के साथ दमदार रोल के साथ वापसी कर रहे हैं…….. इस फिल्म के टीजर ने ही कमाल कर दिया है और लोग कह रहे हैं फिल्म सुपरहिट होगी। फैंस को रणबीर कपूर की जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था उसका टीजर सामने आ गया है. ट्रेलर रिलीज से दो दिन पहले इसका टीजर आ गया है, जिसे देखकर फैंस का एक्साइटेड होना लाजमी है. रणबीर कपूर इस बार अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए एक डकैत बने हैं और उनपर ये लुक खूब फब भी रहा है. टीजर में संजय दत्त की भी झलक दिखाई दे रही है, जिसे देखकर लग रहा है कि वो भारतीय होकर अंग्रेजों के लिए काम कर रहे हैं. शमशेरा रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म है. इस फिल्म को 150 करोड़ के बजट में बनाया गया है. आपको बता दें कि फिल्म 22 जुलाई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जबकि इसका ट्रेलर आज से दो दिन बाद यानी 24 जून को रिलीज होगा. हिंदी के अलावा इस फिल्म को तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. इस मूवी में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर नजर आएंगे. यह पहली बार होगा जब रणबीर की जोड़ी वाणी के साथ नजर आएगी. एक्टर रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई धमाकेदार और बड़े बजट की फिल्मे हैं. रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा अगले महीने यानी 22 जुलाई को रिलीज होगी. इसके अलावा रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र में भी सुपरनैचुरल अवतार में दिखाई देंगे. यह फिल्म भी इसी साल सितंबर में रिलीज होगी. यही नहीं रणबीर इन दिनों दो फिल्मों की शूटिंग लगातार कर रहे हैं जिनमें से एक एनिमल है और दूसरी का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इस फिल्म में वो श्रद्धा कपूर के साथ रोमांटिक रोल में नजर आएंगे।
22/06/2022
0
203
Less than a minute
You can share this post!