रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
तेजस्वी को बाल पकड़कर मारेंगे सलमान……!
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का घरवालों पर गुस्सा फूटता हुआ दिखाई दिया। हफ्ते भर सभी सदस्यों की हरकतों पर होस्ट ने उनकी जमकर क्लास लगाई। भाईजान ने करण कुंद्रा उमर रियाज के अलावा अभिजीत बिचुकले को भी जमकर फटकारा। उनसे तो उन्होंने यह तक कह दिया कि वह घर के अंदर आकर उनका बाल पकड़कर बाहर ले आएंगे। दरअसल, घर में बीते हफ्ते हुए टास्क के दौरान अभिजीत बिचुकले ने देवोलीना और प्रतीक सेहजपाल से बहुत बद्तमीजी की थी। बहुत अपशब्द भी कहे थे। इसी पर उन्होंने बिचुकले को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ये जो गंदी-गंदी गालियां दी है तुमने, अगर कोई तुम्हारी फैमिली को देता, तो कैसा लगता? ये वार्निंग दे रहा हूं। मिडवीक आके निकाल के जाउंगा बाल पकड़कर, तू बोलेगा न तो घर में आकर तेरे को मारके जाउंगा। इसके बाद बिचुकले लिविंग एरिया से उठकर एक्जिट गेट की तरह जाते दिखाई देते हैं। वह इस दौरान माइक पर कहते हैं, भाड़ में गया शो, ऐसे शो में रुकना भी नहीं चाहता, खोलो दरवाजा। इसके अलावा सलमान ने करण कुंद्रा को भी लताड़ा। उन्हें तेजस्वी को टास्क में सपोर्ट न करने पर जमकर फटकारा। कहा कि वह हमेशा तेजू को कहते हैं कि जाकर उमर को सॉरी बोलें, लेकिन कभी वह और उमर यह नहीं कहते कि चलो आज तेजस्वी के लिए खेलते हैं। इतना सुनते ही तेजस्वी फफक-फफक कर रोने लगती हैं। इसके बाद सलमान ये भी कहते हैं कि करण ने बॉयफ्रेंड होने के बावजूद भी कभी तेजा की मदद नहीं की। प्रोमो के मुताबिक, शो में अरबाज खान, कश्मीरा शाह, दिव्या अग्रवाल, नेहा भसीन, गीता कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे, जो घरवालों से बात करके अपनी भड़ास निकालेंगे।
शार्क टैंक बड़े अच्छे लगते हैं सहित 7 शो पर लगेगा ताला…..
नए साल पर कई टीवी शोज छोटे पर्दे की दुनिया में दस्तक देने वाले हैं। वहीं कुछ ऐसे शोज भी हैं जिनके लिए नया साल कुछ खास साबित नहीं हो रहा है। नया साल आने के बाद भी इन शोज की रेटिंग में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में मेकर्स इन शोज को बंद पर विचार कर रहे हैं। इस लिस्ट में बड़े अच्छे लगते हैं 2, तेरा मेरा साथ रहे, विरोधी, अगर तुम न होते, चीकू की मम्मी दूर की और नीमा डेंजोंगपा जैसे शोज का नाम शामिल है।
बड़े अच्छे लगते हैं 2
नकुल मेहता और दिशा परमार का टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहा। बीते लंबे समय से खबर आ रही है कि एकता कपूर का ये शो बंद होने वाला है। हालांकि मेकर्स ने बड़े अच्छे लगते हैं 2 पर ताला न लगाने की पूरी कोशिश की। शो में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स के बीच ये शो भी फैंस से अलविदा कहने वाला है।
तेरा मेरा साथ रहे
जिया मानेक और मोहम्मद नाजिम का शो तेरा मेरा साथ रहे भी टीआरपी लिस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। सीरियल तेरा मेरा साथ रहे में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स भी शो की रेटिंग में इजाफा नहीं कर पा रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि जल्द ही तेरा मेरा साथ रहे भी दर्शकों से अलविदा कह देगा।
विरोधी
शरद मल्होत्रा के टीवी सीरियल विरोधी पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। विरोधी की टीआरपी लगातार गिरती चली जा रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स जल्द ही शो पर ताला लगाने वाले हैं।
चीकू की मम्मी दूर की
परिधि शर्मा का टीवी शो चीकू की मम्मी दूर की का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। चीकू की मम्मी दूर की भी जल्द ही बंद होने वाला है। फैंस इस शो को देखने में जरा भी रुची नहीं दिखा रहे हैं।
नीमा डेंजोंगपा
नीमा डेंजोंगपा क कहानी में नॉर्थ इंडिया की एक लड़की की कहानी को दिखाया जा रहा है। शो में चल रहे सास बहू ड्रामे से फैंस पक चुके हैं। लीप आने के बाद भी नीमा डेंजोंगपा की टीआरपी में कोई इजाफा नहीं देखने को मिला। ऐसे में मेकर्स इस शो को बंद करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
अगर तुम साथ होते
चंद महीने पहले ही सीरियल अगर तुम साथ होते ने जी टीवी पर दस्तक दी थी। शो में एक मरीज और नर्स की लव स्टोरी दिखाई जा रही है। ये शो भी फैंस का मनोरंजन करने में नाकामयाब रहा है।
शार्क टैंक इंडिया
शार्क टैंक इंडिया नाम के रिएलिटी शो ने कुछ समय पहले ही सोनी टीवी पर दस्तक दी थी। हालांकि इस रिएलिटी शो को दर्शकों ने अपना प्यार नहीं दिया। जल्द ही इस शो को भी बंद कर दिया जाएगा।
कपिल शर्मा के बड़े भाई हैं हेड कांस्टेबिल….
कपिल शर्मा एक ऐसा नाम हैं जिसे पूरे देश में हर कोई जानता है. इनकी कॉमेडी के तो करोड़ो फैंस हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोगों को गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा के बड़े भाई आखिर क्या करते हैं? कपिल शर्मा के भाई ऐसा काम करते है जिसके चलते खुद कपिल शर्मा को भी अपने भाई पर गर्व है. कॉमेडियन के भाई एक ऐसे पद पर है जिनकी कपिल शर्मा ही नहीं बल्कि पूरा देश इज्जत करता है. एक्टर के एक ही भाई हैं जो कि उम्र में उनसे बड़े हैं और उनका नाम अशोक शर्मा है. कपिल शर्मा के भाई अशोक शर्मा अमृतसर पुलिस में है वो भी हेड कॉन्स्टेबल के पद पर है. यही कारण है कि उन्हें पूरा अमृतसर जानता है. एक सुरक्षाकर्मी के तौर पर कपिल शर्मा अपने भाई पर काफी गर्व करते है. आपको बता दें कि कपिल शर्मा का पिता भी पुलिस में ही थे और उनकी मृत्यु के बाद पिता का पद कपिल के बड़े भाई को मिला था।