नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी…. हजारों ऑडिशन दिए….बेइज्जती सही….लेकिन झुके नहीं और बन गए सुपर स्टार….

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी….इस नाम को भला आज फिल्मों का शौकीन कौन ऐसा होगा जो न जानता हो……. लेकिन क्या आपको पता है कि इस शख्सियत का अतीत कितना संघर्ष भरा है……. मायानगरी में नाम शोहरत कमाने आए नवाज को उनके शुरुआती दौर में घनघोर बेइज्जती मिली……एक डायरेक्टर ने उनका रंग देखकर कहा….. तुम्हारे लिए ज्यादा लाईट लगानी होंगी…… लेकिन यह सब अतीत का हिस्सा है आज नवाज हैं तो फिल्म हिट होने की गारंटी है……नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर्स में होती है। अपनी जबरदस्त अदाकारी के जरिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी हर एक किरदार में जान सी भर देते हैं। कई बार रिजेक्ट होने के बाद भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी पीछे नहीं हटे और आखिरकार उन्हें फिल्में मिलनी लगी। यह फिल्में कम बजट की हुआ करती थी लेकिन फिल्म फेस्टिवल के दौरान इन्हें खूब सराहना मिलती थी। एक-एक करके नवाजुद्दीन सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए। आज बिग बजट फिल्मों के डायरेक्टर्स तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी को हाथों हाथ लेते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में नवाज को फिल्म हीरोपंती 2 में देखा गया था। खैर यह फिल्म कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई लेकिन आने वाले दिनों में नवाज कई धांसू फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इस लिस्ट में टीकू वेड्स शेरू, अफवाह और जोगीरा सारा रारा है। नेटवर्थ की बात की जाए तो नवाजुद्दीन 96 करोड़ के मालिक हैं। एक फिल्म के लिए वह 6 करोड़ के आसपास फीस लेते हैं। 

Related Articles