रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
हॉट स्टार पर आ रही है मून नाईट…
मार्वल यूनिवर्स में मून नाइट के साथ एक नये सुपरहीरो की एंट्री हो रही है। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 30 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है। सीरीज में ऑस्कर आइज़क टाइटल रोल में हैं, जबकि इथन हॉक विलेन के किरदार में नजर आएंगे। भारत में यह सीरीज अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में स्ट्रीम की जा रही है। होली के मौके पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दोनों मुख्य कलाकार भारतीय दर्शकों को होली के पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वीडियो में ऑस्कर और ईथन नमस्ते इंडिया कहने के बाद होली के त्योहार की शुभकामनाएं देते हैं और फिर मारवल के नये सुपरहीरो के बारे में बताते हैं। मून नाइट का निर्देशन मोहम्मद डियाब के साथ जस्टिन बेनसन और आरोल मूरहेड ने किया है। सीरीज की कहानी के केंद्र में गिफ्ट शॉप पर काम करने वाला नरम दिल स्टीवन ग्रांट है। ग्रांट की अवचेतन यादों में दूसरे जीवन की मौजूदगी उसका पीछा कर रही है, जिसका असर उसके व्यवहारिक जीवन पर पड़ रहा है। स्टीवन की इस समस्या को डीआईडी यानी डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर का नाम दिया जाता है। दूसरी शख्सियत के लड़ाके मार्क स्पेक्टर की है। अपने दुश्मनों से निपटने के लिए स्टीवन और स्पेक्टर को एक-दूसरे के प्रति समर्पित होना होगा, ताकि दोनों शख्सियतों को एक होने में रस्साकशी ना करनी पड़े। स्पेक्टर के रहस्य के तार इजिप्ट के देवताओं से जुड़े हुए हैं। मून नाइट के कैरेक्टर को पहले ब्लेड के दूसरे सीजन में इंट्रोड्यूस करवाया जाना था, मगर 2006 में यह सीरीज कैंसिल हो गयी थी। अक्टूबर में मारवल स्टूडियो ने नो इक्वल एंटरटेनमेंट के साथ मून नाइट पर एक अलग सीरीज बनाने का करार किया था। मार्वल ने इसके लिए जॉन कुकसी को 2008 तक सीरीज डेवलप करने के लिए हायर किया था, लेकिन बात नहीं बनी। 2018 में मारवल ने पुष्टि की थी कि मून नाइट को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में शामिल किया जाएगा। हालांकि, इसके समय सीमा को लेकर कोई निश्चित बात नहीं कही थी। अगस्त 2019 में मार्बल ने कंफर्म किया कि सीरीज डिज्नी प्लस पर स्ट्रीमिंग के लिए बनायी जा रही है। इसके बाद जेरेमी स्लेटर को लिखने के लिए हायर किया गया था।
हिना खान बोलीं….क्यों हो रहा है कश्मीर फिल्म को लेकर विवाद…
द कश्मीर फाइल्स बीते हफ्ते ही सिनेमाघरों में दस्तक दी है और अब इसे लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। ज्यादा तादाद में लोग इस फिल्म के लिए विवेक अग्निहोत्री को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग द कश्मीर फाइल्स को सिर्फ प्रोपेगेंडा का नाम दे रहे हैं। स्वरा भास्कर और गौहर खान ने इशारों-इशारों में इस फिल्म का विरोध किया, जिसके बाद लोगों ने इनकी जमकर ट्रोलिंग भी कर डाली है। फिल्म को लेकर हर कोई अलग-अलग राय दे रहा है। इस बीच टीवी एक्ट्रेस हिना खानने कुछ ऐसा कह दिया है कि लोग यकीनन हैरान होंगे। बॉलीवुड लाइफ को दिए गए इंटरव्यू में हिना खान ने बताया है कि उन्हें नहीं पता है कि द कश्मीर फाइल्स को लेकर इतना विवाद क्यों हो रहा है? एक्ट्रेस ने कहा है, अभी के लिए मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। मैंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है। थिएटर में जाकर फिल्म देखने का मेरा कोई प्लान नहीं है लेकिन जब यह ओटीटी पर आएगी तो मैं देखूंगी। हिना खान ने आगे बताया है कि उनके भाई ने द कश्मीर फाइल्स देख ली है। एक्ट्रेस ने बताया है, मेरा भाई कल ही द कश्मीर फाइल्स देखने गया था। उसने मुझे बताया कि इंटरवल के दौरान किसी पार्टी के लोग ग्रुप में आए और थिएटर के आसपास झंडे लगा दिए। हिना ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, भाई ने यह भी बताया कि इंटरवल के दौरान कुछ लोग रोने भी लगे थे। तो हां मुझे नहीं पता है कि द कश्मीर फाइल्स को लेकर इतना विवाद क्यों हो रहा है? मुझे यह जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।
कंगना के लॉकअप में पूनम पांडे और अली की मस्ती…..
कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉक अप में कंटेस्टेंट्स जमकर धमाल मचा रहे हैं। तीसरे हफ्ते की शुरुआत में ही मेकर्स ने लॉक अप में अली मर्चेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई है। अली के आने के बाद से ही सारा खान के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है और हर कोई यही सोच रहा है कि आगे क्या होगा? लॉक अप के पिछले एपिसोड में सारा और अली के बीच जमकर बहस भी हो चुकी है। इसी के साथ अब लॉक अप में कुछ ऐसा होने वाला है कि देखने वाले देखते रह जाएंगे। मेकर्स ने लॉक अप का एक नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में पूनम पांडे और अली मर्चेंट मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। एक ओर शिवम शर्मा लगातार अंजलि अरोड़ा से अपने इश्क का इजहार कर रहे हैं। तो दूसरी ओर अब अली मर्चेंट और पूनम पांडे के लव एंगल की झलक दिखाई देने लगी है। सामने आए प्रोमो को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि अली किसी टास्क के लिए पूनम पांडे को अपनी ओर ले आना चाहते हैं। दोनों आपस में ऐसी बातें कर रहे हैं कि लोग सोशल मीडिया पर अब तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, अरे लॉक अप वालों क्या किए जा रहे हो तुम लोग? बता दें कि लॉक अप के नए प्रोमो को देखने के बाद ज्यादातर लोग इसी तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। लॉक अप से बेघर होने के लिए इस बार कुल 9 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है। इस लिस्ट में सारा खान, पायल रोहतगी, मुनव्वर फारूकी पूनम पांडे, शायशा शिंदे, करणवीर बोहरा, अंजलि अरोड़ा, बबिता फोगाट और निशा रावल के नाम शामिल हैं। इस हफ्ते सिद्धार्थ और शिवम शर्मा इविक्शन के खतरे से बाहर हैं। अब देखना होगा कि कंगना रनौत के लॉक अप से इस हफ्ते किसे बाहर निकाला जाएगा?