- रवि खरे

विजय देवरकोंडा को जाह्नवी ने बताया था शादीशुदा, अब दी सफाई
जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन में बिजी हैं। मूवी 4 नवंबर, 2022 को रिलीज होगी। जाह्नवी जहां इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, वहीं दूसरी ओर विजय देवरकोंडा को लेकर दिया गया उनका स्टेटमेंट भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने विजय देवरकोंडा को ‘प्रैक्टिकली मैरिड’ बताया था। एक्ट्रेस का इतना ही कहना था कि रश्मिका मंदाना के साथ उनकी शादी होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया। अब जाह्नवी ने क्लियर किया है कि उनके ऐसा कहने का मतलब क्या है। विजय देवरकोंडा इंडस्ट्री के मोस्ट डिजायरेबल बैचलर माने जाते हैं। कॉफी विद करण के एक चैट शो में भी जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे ने विजय देवरकोंडा की क्यूटनेस पर कमेंट किया था। वहीं, बीते कुछ वर्षों से विजय के ‘पुष्पा’ स्टार रश्मिका को डेट करने की खबरें भी सुर्खियों में रही हैं। जाह्नवी कपूर से हाल ही में पूछा गया था कि वह किसे अपने स्वयंवर में देखना चाहेंगे। इस पर जाह्नवी ने आदित्य रॉय कपूर समेत कुछ और एक्टर्स का नाम लिया। जब विजय देवरकोंडा का नाम सुझाया गया, तो उन्होंने झट से उन्हें ‘प्रैक्टिकली मैरिड’ बता दिया। लेकिन उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि विजय और वह एक ही फ्रेंड सर्किल का हिस्सा नहीं हैं।
निक्की ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, क्रेजी हुए एक्ट्रेस के फैंस
टेलीविजन एक्ट्रेस निक्की तंबोली एक्टिंग से ज्यादा अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर मशहूर हो चुकी हैं। उन्होंने अपने स्टाइल के दम पर दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली है। ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बनने के बाद तो निक्की घर-घर में मशहूर हो गईं। इसके बाद अब निक्की अब फैशन की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं। आज निक्की किसी न किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपने प्रोजेक्ट्स के कारण तो, कभी अपने लुक्स की वजह से, वह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। अब फिर से एक्ट्रेस का लेटेस्ट फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में निक्की का फिर से बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। लेटेस्ट फोटोज में निक्की को बेज कलर का बेहद डीपनेक गाउन पहने हुए देखा जा रहा है। उन्होंने अपने इस लुक को न्यूड ग्लॉसी मेकअप से कंप्लीट किया है।इसके साथ एक्ट्रेस ने बालों को वेवी मैसी टच देकर ओपन रखा है। निक्की ने अपनी सिजलिंग अदाएं दिखाते हुए कैमरे के सामने पोज दिए हैं। फैंस उनके लुक पर फिद हो गए हैं।
फिल्म थैंक गॉड के प्रमोशन में व्यस्त हैं सिद्धार्थ
आजकल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म ‘थैंक गॉडझ् के प्रमोशन में बिजी हैं। बीते रोज सिद्धार्थ एक फैशन वीक का हिस्सा बने। यहां उन्होंने फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के डिजाइन को रैम्प पर प्रजेंट किया। वे उनके शो स्टॉपर थे। जब गौरव उनके साथ रैम्प पर आए तो सिद्धार्थ ने कुछ ऐसा कर दिया कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि अचानक सिड ने ऐसा क्यों किया? सिद्धार्थ मल्होत्रा का फैशन वीक से जुड़ा यह वीडियो अब सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है। दरअसल, जब गौरव के साथ सिद्धार्थ रैम्प पर पहुंचे तो फोटो खिंचवाने के लिए दोनों रूक गए। गौरव अपने गोगल के साथ पोज दे रहे थे। इस पर सिद्धार्थ अचानक गौरव का गोगल ले लिया और खुद पहन लिया। गौरव कुछ समझ पाते इससे पहले सिद्धार्थ ने गोगल के साथ पोज देना शुरू कर दिया। गौरव उनकी इस हरकत पर पहले हंसे और फिर सिद्धार्थ के साथ पोज दिया। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जब अचानक से गौरव से गोगल लिया तो वे उन्हें बताने लगे कि यह मेरा है। इसके बाद सिद्धार्थ और गौरव जब वापस जाने लगे तो इस बार गौरव ने बिना देर किए अपना गोगल वापस ले लिया। दोनों की बीच गोगल के लिए यह मीठी तकरार देखकर दर्शक भी हंसे बिना नहीं रह सके।
क्लास श्रीवल्ली और पुष्पा स्टार रश्मिका मंदाना बनी गोल्डन गर्ल
श्रीवल्ली और पुष्पा स्टार रश्मिका मंदाना इस समय इंडस्ट्री की गोल्डन गर्ल हैं। पूरे देश में एक ह्यूज फैन बेस के साथ गोल्ड ब्रांड्स भी उन्हें साइन करना चाहते हैं, और उन्हें श्रीवल्ली भी कहा जा रहा है, जो कि देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम है। ऐसे में रश्मिका का नाम गोल्ड का पर्याय बन गया है। इस अभिनेत्री के फैंस उनके लिए तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली गाना गाकर रश्मिका और उनकी गोल्डन अपील का जश्न मना रहे हैं और उस पर खास पोस्टर भी बना रहे हैं। कई बड़े गोल्ड ब्रांड्स रश्मिका को चेज भी कर रहे हैं ताकि वे विज्ञापन और प्रचार का चेहरा बन सकें। ऐसे इसलिए भी क्योंकि उन्हें श्रीवल्ली के रूप में जाना जाता है, जो पिछले 8 महीनों से देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम है। रश्मिका अपने किरदार श्रीवल्ली से धूम मचाने के साथ देश के दिलों में गहराई से बस गई है। यही कारण है कि भारतीय गोल्ड ब्रांड्स के बीच उनकी ब्रांड अपील बहुत अधिक है।