रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

इंडियन ऑयडल की सायली ने कर ली सगाई…..
इंडियन आइडल 12 रियलिटी हमेशा से ही फैंस का फेवरेट रहा है। ये शो न सिर्फ सिंगिंग के लिए बल्कि कंटेस्टेंट को लेकर भी हमेशा ही चर्चा में रहा है। इसी बीच अब फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। इस शो के एक फेमस कंटेस्टेंट ने सगाई कर ली है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये आखिर कौन है? बता दें कि शो में अपनी मधुर आवाज से सबका दिल जीतने वाली सिंगर सायली कांबले ने सगाई कर ली है। सायली कांबले की रिंग सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंडियन आइडल 12 कंटेस्टेंट सायली कांबले ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड धवल के साथ फाइनली सगाई कर ली है। सायली और धवल की रिंग सेरेमनी का वीडियो उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सायली इस पल को काफी एंजॉय करती नजर आ रही हैं। वहीं इस दौरान सायली घुटनों पर बैठकर धवल को रिंग पहनाती दिख रही हैं। यही नहीं इस दौरान सायली डांस करती भी दिख रही हैं। वहीं उनके फैंस से साफ झलक रहा है कि वह धवल को अपनी लाइफ में पाकर काफी खुश हैं। वहीं इस दौरान सायली ने लाइट पिंक कलर का मिरर वाला लहंगा पहना हुआ है। वहीं उनका सिंपल मेकअप उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है। इस मौके पर धवल ने डार्क कलर की शेरवानी पहनी हुई है जिसमें वह बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट कर लगातार फैंस सायली और धवल को बधाई देते नजर आ रहे हैं।
टेलीविजन सीरियल की सुपरहिट जोड़ियां…..
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि हिट जोड़ी रही शिवांगी जोशी और मोहसिन खान को अब एक बार फिर भुनाया जाने वाला है। मोहसिन को बालिका वधू में आनंदी बनी शिवांगी के साथ एक बार फिर दिखने का मौका मिलेगा। लेकिन ये पहला मौका नहीं है, जब किसी हिट जोड़ी को एक से ज्यादा शो में लाया गया है। शिवांगी जोशी और मोहिसन खान की तरह कई और सीरियल की जोड़ियां हिट रही हैं और यही कारण था कि ये हिट जोड़ियां किसी न किसी सीरियल में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। मोहम्मद नसीम और देवोलीना भट्टाचार्जी सीरियल साथ निभाना साथिया में नजर आए थे अब दोनों की जोड़ी शो के नए सीजन में नजर आ रही है। बरुण सोबती और सनाया ईरानी (खुशी और अरनब) शो इस प्यार को क्या नाम दूं में नजर आए थे। कई सालों बाद हॉटस्टार पर एक वेब सीरीज़ में नजर आए हैं। अविनाश सचदेवा और रुबीना दिलैक छोटी बहू में देव और राधिका के रोल में थे। इस जोड़ी को दूसरे सीजन में रखा गया था। रवि दुबे और निया शर्मा फेमस शो जमाई राजा में कपल बने थे। अब एक बार फिर से दोनों की जोड़ी एक नई कहानी के साथ जमाई राजा सीज दो में नजर आ रही है। जी5 पर ये शो आता है। राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी शो बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आई थी। बड़े अच्छे लगते हैं के बाद राम और साक्षी एकता कपूर के वेब सीरीज कर ले तू भी मोहब्बत में साथ दिखे थे। कृतिका कामरा और करण कुंद्रा की जोड़ी शो कितनी मोहब्बत में देखने को मिली थी। फैंस को ये जोड़ी इतनी पसंद आई कि शो का सेकेंड सीजन भी इसी जोड़ी को रिपीट किया गया था। पॉपुलर शो कुबूल है के दूसरे सीजन को डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर लाया जाना है। और इस शो की हिट जोड़ी रही सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर फिर से साथ नजर होंगे। शो कुबूल है 2012 में टेलीकास्ट हुआ था।
टीआरपी की जंग में सीरियल में बॉलीवुड की झलक…..
मेकर्स अपने शो को हिट करवाने के लिए कब क्या कर जाएं ये बात कोई नहीं जानता। टीआरपी बटोरने के लिए मेकर्स किसी भी हद तक जा चुके हैं। कई बार फैंस का ध्यान अपने शो की तरफ खींचने के लिए मेकर्स बॉलीवुड फिल्मों का भी सहारा ले चुके हैं। कई टीवी शोज में बॉलीवुड की फिल्मों को कॉपी किया जा चुका है। वैसे ये बात भी सच है कि हर बार ये फॉर्मूला काम कर जाता है। लोग अपने पसंदीदा किरदार को फिल्मी अंदाज में देखकर खुश हो जाते हैं। इस लिस्ट में इमली, उडारियां, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कुमकुम भाग्य, गुम है किसी के प्यार में और अनुपमा जैसे शोज का नाम शामिल है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन शोज के बारे में बताने जा रहे हैं। सीरियल इमली में सभी किरदारों पर बॉलीवुड का खुमार चढ़ चुका है। मालिनी पारो बन गई है तो वहीं इमली में सिमरन की आत्मा आ चुकी है। जल्द ही आर्यन भी डीडीएलजे का राज बनकर इस पार्टी में एंट्री करेगा। इस तस्वीर में कोई सर्केट के रोल में दिख रहा है तो कोई दम मारो दम की जीनत अमान के गेटअप में पोज दे रहा है। मालिनी की मेहंदी में पूरा त्रिपाठी परिवार पहचान ही नहीं आ रहा है। सीरियल अनुपमा में भी मेकर्स बॉलीवुड फिल्म मैं हूं ना के एक सीन को फिल्मा चुके हैं। बा और बापूजी की शादी के समय पूरे परिवार ने तुमसे मिलकर दिल का है जो हाल क्या कहें गाने पर धमाल मचाया था। पहले तो सबने इस गाने पर कव्वाली पेश की। बाद में किंग खान और सुष्मिता सेन की तरह अनुज और अनुपमा ने रोमांस भी किया था। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में भी बॉलीवुड की झलक देखने को मिल चुकी है। नायरा के मां बनने के बाद घर में एक पार्टी की आयोजन किया गया था। इस पार्टी में नायरा ने हम आपके हैं कौन की माधुरी दीक्षित बनकर एंट्री मारी थी। वहीं कार्तिक सलमान खान की तरह नायरा को फूल मारता नजर आया था। सीरियल उडारियां में दीवाली के मौके पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी की थीम बॉलीवुड रखी गई थी। इस पार्टी में सभी किरदार काफी फिल्मी अंदाज में नजर आए। पार्टी में कोई गब्बर बनकर पहुंचा तो किसी ने डिस्को डांसर बनकर जमकर हंगामा मचाया। सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में तो सई और विराट ने हद ही कर दी। इन दोनों ने एक परफॉर्मेंस के जरिए फैंस को पूरे बॉलीवुड की सैर करवा दी थी। सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम के लोग अक्सर कोई न कोई एक्सपेरीमेंट करते ही रहते हैं। इस शो के किरदारों पर भी कई बार बॉलीवुड का बुखार चढ़ चुका है। इस तस्वीर में जेठालाल 90 के दशक के हीरो की तरह अपनी बबीता जी के साथ रोमांस कर रहा है। सीरियल भाभी जी घर पर है की कहानी में विभूति तरह तरह ते रूप धरता है। वैसे एक समय ऐसा भी आया था जब विभूति के साथ साथ उसके पड़ोसी भी फिल्मी अवतार में नजर आए थे। सीरियल भाभी जी घर पर है की ये तस्वीर फैंस को फिल्म देवदास की याद दिला रही है। आपने अब तक भी इतना फनी देवदास और चुन्नीलाल को नहीं देखा होगा। इस साल गणपति उत्सव के दौरान सीरियल कुमकुम भाग्य के सितारे भी रेट्रो लुक में नजर आए थे। ये तस्वीर इस बात का सबूत है। इस तस्वीर में प्राची और रणवीर कमाल लग रहे हैं।