नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड के खान्स से हटकर दो सुपर स्टार अजय देवगन और अक्षय कुमार स्टारर दो फिल्मों ने इस समय स्क्रीन पर सबका ध्यान आकर्षित करके रखा है….. अजय देवगन जहां अपनी फिल्म थैंक गॉड के साथ तो अक्षय कुमार रामसेतु के साथ दर्शकों के सामने मौजूद हैं…… लेकिन कमाई के मामले में देखा जाए तो दोनों सितारों को वह लोकप्रियता हासिल होती नहीं दिखाई दे रही है जिसके लिए ये दोनों जाने जाते हैं…. फिर भी दोनों की फिल्मों ने बाक्स ऑफिस पर चार दिन में क्या कमाल दिखाया है आईए एक रिपोर्ट के जरिए यह भी जान लेते हैं। अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म थैंक गॉड को अक्षय कुमार जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म रामसेतु ने बॉक्स ऑफिस पर मात दे दी है। जानें चार दिन मे दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की है।अजय, रकुल और सिद्धार्थ की फिल्म ने पहले दिन फिल्म राम सेतु से बुरी तरह मात खाई थी। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 8.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 6 करोड़ रुपये हुई है। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 4.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे दिन फिल्म की कमाई 3.30 करोड़ रुपये हो सकती है।पहले दिन अक्षय कुमार की राम सेतु ने बढ़िया कलेक्शन किया था। न सिर्फ फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म से करीब दोगुना कमाई की थी बल्कि इस साल की दूसरे सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 11.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने तीसरे दिन 8.45 करोड़ रुपये की कमाई की और अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक चौथे दिन 7 करोड़ रुपये कमा सकती है।गौरतलब है कि अजय, सिद्धार्थ और रकुल की थैंक गॉड पर काफी विवाद जारी है। फिल्म का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है और नवंबर की शुरुआत में इस पर फैसला होगा। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। फिल्म में अजय देवगन, चित्रगुप्त के किरदार में हैं, जो मान्यताओं से काफी अलग अंदाज में दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर फिल्म राम सेतु को काफी सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म का कुछ नेताओं ने भी खुलकर सपोर्ट किया है और फिल्म को अधिक से अधिक देखने के लिए कहा है।
29/10/2022
0
126
Less than a minute
You can share this post!