हनी सोनू ने बिखेरे सुरों के रंग और…रहमान की बिटिया की शादी का रिसेप्शन हो गया म्यूजिकल ईव में तब्दील….

शादी का रिसेप्शन

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  बॉलीवुड के म्यूजिक किंग में शुमार एआर रहमान के यहां शादी हो और संगीत का दौर न चले ऐसा भला कैसे हो सकता है…….. लेकिन जब रिसेप्शन ही म्यूजिकल ईव में बदल जाए तो  खबर बन जाती है……. ऐसा ही कुछ हुआ  रहमान की बेटी की शादी के रिसेप्शन में…. जहां सोनू निगम और हनी सिंह सहित तमाम सिंगरों ने सुरों का ऐसा जलवा बिखेरा कि रिसेप्शन म्यूजिकल ईव में तब्दील हो गया। दरअसल ए आर रहमान ने हाल ही में अपनी बेटी खतीजा रहमान की शादी की रिसेप्शन पार्टी दी। खतीजा रहमान की शादी हाल ही में ऑडियो इंजीनियर शेख मोहम्मद से हुई है। बात करें रिसेप्शन की तो ये पार्टी चेन्नई में रखी गई थी। ए आर रहमान के तमाम कलीग्स और दोस्त इस पार्टी में शरीक हुए। इस पार्टी में कई मशहूर कलाकारों ने लाइव परफॉर्मेंस दी। इस शाम को पूरी तरह संगीतमय बना दिया गया जिसे यहां पहुंचे मेहमानों ने जमकर एन्जॉय किया। बात करें पार्टी में पहुंचे मेहमानों की तो सोनू निगम और हनी सिंह जैसे दिग्गज कलाकार इस पार्टी में शामिल थे। इन दिग्गजों ने दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद दिया। हनी सिंह ने इस पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा, इस ब्लेस्ड कपल को बहुत सारी शुभकामनाएं और ए आर रहमान सर के परिवार और सभी फैंस की तरफ से बहुत बहुत मुबारकबाद। इस खास पार्टी में खतीजा ने पर्पल कलर का लहंगा पहना था जबकि रियासदीन ब्लैक सूट में नजर आए।ए आर रहमान इस पार्टी में कुर्ता पायजामा पहने दिखाई पड़े जिसके साथ उन्होंने ब्लू जैकेट पहनी हुई थी। रहमानन का बेटा आमीन भी इस पार्टी में ब्लैक शेरवानी में दिखाई पड़ा। फिल्ममेकर संदीप सिंह ने भी पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पार्टी की थीम और खूबसूरत डेकोरेशन साफ देखी जा सकती है।

Related Articles